Advertisement

तमिलनाडुः 3 मेडिकल छात्राओं ने की खुदकुशी, कॉलेज प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का मामला अभी थमा भी नहीं था कि तमिलनाडु में एक मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राओं ने कुंए में कूदकर खुदकुशी कर ली. बरामद हुए एक सुसाइड नोट में इसके लिए कॉलेज प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है.

छात्राओं के परिजनों का आरोप- प्रताड़ित कर रहा था कॉलेज प्रशासन छात्राओं के परिजनों का आरोप- प्रताड़ित कर रहा था कॉलेज प्रशासन
मोनिका शर्मा
  • चेन्नई,
  • 24 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST

तमिलनाडु के विल्लुपुरम के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली 3 छात्राओं के शव शनिवार रात एक कुंए से बरामद हुए. तीनों एसवीएस मेडिकल कॉलेज ऑफ नेचरोपैथी एंड योगा साइंसेज में पढ़ती थी. मामला आत्महत्या का माना जा रहा है.

सुसाइड नोट बरामद
पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें छात्राओं ने अपने इस कदम के लिए कॉलेज प्रशासन और इसके चेयरपर्सन को जिम्मेदार ठहराया है. पुलिस ने फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया है, लेकिन जांच शुरू की जा चुकी है.

Advertisement

परिवार का यह आरोप
छात्राओं के परिजनों का भी आरोप है कि कॉलेज प्रशासन उन्हें प्रताड़ित कर रहा था. एक छात्रा के पिता ने कहा, 'ये खुदकुशी नहीं, हत्या है. हम चाहते हैं कि पोस्टमार्टम विल्लुपुरम में नहीं, बल्कि चेन्नई में कराया जाए.' उन्होंने कॉलेज के सभी छात्रों से अनुरोध किया है कि वह तीनों छात्राओं के समर्थन में खड़े हों.

महिला आयोग की पूर्व सदस्य ने भी उठाया मुद्दा
राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व सदस्य शमीना शफीक ने इस मामले पर हैरानी जताई. उन्होंने कहा, 'ये बहुत चौंकाने वाली घटनाएं हैं. इससे दिखता है कि ये बहुत गंभीर मामला है, इसलिए छात्राओं ने ये कदम उठाया है. ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. कॉलेजों को छात्रों की लगातार काउंसलिंग करनी चाहिए.'

रोहित वेमुला जैसा केस
गौरतलब है कि यह घटना हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दलित छात्र रोहित वेमुला के खुदकुशी करने के सात दिन बाद हुई है. रोहित और उसके चार साथियों को ABVP के एक नेता से मारपीट के आरोप में हॉस्टल से निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद उसने खुदकुशी कर ली थी. इस मामले में भी कॉलेज प्रशासन की तरफ से रोहित और उसके दोस्तों को प्रताड़ित करने के आरोप लग रहे हैं.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री पर है आरोप
रोहित वेमुला खुदकुशी मामले में केंद्रीय मंत्री बंडारू दत्तात्रेय पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने छात्रों पर कार्रवाई करने के लिए कॉलेज पर दबाव बनाया था. कथित तौर पर दत्तात्रेय ने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी को चिट्ठी लिखकर रोहित और उसके दोस्तों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा था, जिसके बाद मंत्रालय ने कॉलेज को चिट्ठी लिखकर दलित छात्रों के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement