Advertisement

Modi@3: शाह बोले- मेजर गोगोई का समर्थन, सेना की वजह से ही जिंदा हैं हम सब

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि तीन सालों में सरकार ने परिवारवाद, जातिवाद और करप्शन को राजनीति से उखाड़ फेंका है.

अमित शाह देंगे सरकार का ब्यौरा अमित शाह देंगे सरकार का ब्यौरा
अशोक सिंघल/हिमांशु मिश्रा/रीमा पाराशर
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2017,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

केंद्र की मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इन तीन सालों में देश का गौरव बहुत बढ़ा है. देश ने मील के नए पत्थर तय किए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सोच बदलने में कामयाब रहे हैं.

70 साल की आजादी में देश जो हासिल नहीं कर पाया था, उसे इस सरकार ने तीन में कर दिखाया है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने परिवारवाद और जातिवाद का नासूर खत्म कर दिया है. शाह ने कहा कि तीन सालों में सरकार ने परिवारवाद, तुष्टिकरण और करप्शन को राजनीति से उखाड़ फेंका है.

Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक के लिए सरकार ने दिखाई इच्छाशक्ति
उन्होंने कहा कि तीन सालों में देश के लोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है. इसलिए हमने नया नारा दिया है- साथ है, विश्वास है... हो रहा विकास है. शाह ने कहा कि तीन सालों में हमारे विरोधी भी भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए हैं. यह सरकार की उपलब्धि है.

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है. जवानों को वन रैंक वन पेंशन देने के साथ सीमा सुरक्षा पर सरकार ने राजनीतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए सर्जिकल स्ट्राइक की है.

नोटबंदी साहसिक फैसला, बेनामी संपत्ति पर प्रहार
शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने शत्रु संपत्ति बिल को पास किया है, नोटबंदी जैसा साहसिक फैसला लिया है. काले धन पर लगाने के लिए फैसले लिए और बेनामी संपत्ति पर भी रोक लगाई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि भीम ऐप बाबा साहेब के नाम पर रखा, जो सफल रहा है. इसके डाउनलोड को लेकर रिकॉर्ड बना है. यह निर्णायक सरकार है. फैसले करने वाली सरकार है. केंद्र की मोदी सरकार ने सेना के आधुनिकीकरण के लिए कदम उठाए हैं.

अंतरिक्ष का लीडर बनकर उभरा भारत
अंतरिक्ष में भारत की सफलताओं का श्रेय अपनी सरकार को देते हुए उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष विकास सहित हर मोर्चे पर सरकार का प्रदर्शन बेहतर रहा है. अंतरिक्ष के क्षेत्र में भारत एक ग्लोबल लीडर बनकर उभरा है.

शाह ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लाल बत्ती को खत्म कर वीआईपी कल्चर खत्म किया है. मोदी सरकार के मई 2018 तक भारत के सभी गांवों तक बिजली पहुंचाएगी.

मैटरनिटी लीव को 26 सप्ताह किया
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने मैटरनिटी लीव को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह तक करने का काम किया है. जन धन योजना के माध्यम से 28.52 करोड़ बैंक खाते खोलकर, देश के हर परिवार को अर्थतंत्र से जोड़ने का काम इस सरकार के किया है.

शाह ने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि जनधन खाता, बीमा सुरक्षा, गैस कनेक्शन, दवाइयां सरकार ने सस्ती की है. 13 हजार गांवों में पहली बार बिजली पहुंचाई है. हमारी सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि सेंसेक्स 31 हजार पार कर गया है. कृषि विकास दर, औद्योगिक विकास दर, जीडीपी बढ़ी है. हर क्षेत्र से भ्रष्टाचार हटाकर पारदर्शिता लेकर आए हैं.

Advertisement

मेजर गोगोई के सवाल पर
आजतक के सवाल पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सेना के सम्मान से छेड़छानी ठीक नहीं, हम मेजर नीतिन लीतुल गोगाई का समर्थन करते हैं और हम सब सेना की वजह से ही जिंदा हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सेना की वजह से ही हम सब जिंदा हैं. मेजर गोगोई ने अपनी सोच-समझ से तुरंत एक्शन लेते हुए कई जानें बचाईं.

कांग्रेस सहित विपक्ष पर क्या बोले
हमारे तीन साल पर कांग्रेस और विपक्ष टीका टिप्पणी करेगी, लेकिन लोकतंत्र में जनादेश का अपना महत्व है. पिछले तीन साल में जितने चुनाव आए हैं, हम सबमें जीते हैं या हमारा आधार बढ़ा है. प्रधानमंत्री मोदी को लगातार जनता का साथ मिला है, वो देश के सबसे लोकप्रिय नेता बन कर उभरे है.

रोजगार के सवाल पर
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि नौकरियों पर सिर्फ अखबार की रिपोर्ट आई है. नौकरियां गई नहीं है. जनता इन खबरों को नहीं मानती.

यूपी की कानून व्यवस्था पर
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार ने हर घटना पर तुरंत कदम उठाकर एक्शन लिया है. सरकार अभी नई है, लेकिन काफी जल्दी काम किया है. अभी प्रशासनिक फेरबदल भी हो रहा है.

इंदिरा से तुलना ठीक नहीं
शाह ने कहा कि इंदिरा से हमारी तुलना ठीक नहीं, हम आपातकाल लेकर नहीं आए. जो भी छापे पड़े वो सबूतों के आधार पर. कांग्रेस कह रही है हम उनके कामों का क्रेडिट ले रहे है. भइया, यह क्रेडिट उनको क्यों नहीं मिला, कांग्रेस सोचे.

Advertisement

रजनीकांत के राजनीति में आने पर
तमिलनाडु की सियासत में चल रही उठापटक पर बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि अगर रजनीकांत राजनीति में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है. फैसला उनको लेना है. कांग्रेस का नाम इतने चुनाव में हार के बाद क्या नाम रखा जाए. उन्हें कुछ बोलना है वो बोलेंगे.

बीजेपी मंत्रियों ने PM मोदी को दी बधाई
इससे पहले शुक्रवार सुबह से ही केंद्र सरकार के सभी मंत्री और कई वरिष्ठ बीजेपी नेता सुबह से ही सरकार के तीन साल होने पर बधाई दे रहे हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी.

बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन -

केंद्रीय मंत्री वैंकेया नायडू -

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी -

केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु -

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे -

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement