Advertisement

दिल्ली में कोहरे से 30 उड़ानों और 55 ट्रेनों पर असर

शनिवार को दिल्ली घने कोहरे में लिपटी रही . न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी 800 मीटर रही जो 8:30 बजे घटकर 50 मीटर दर्ज की गई. कोहरे के चलते 30 विमानों और 55 ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

शनिवार को दिल्ली घने कोहरे में लिपटी रही. न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई. सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी 800 मीटर रही जो 8:30 बजे घटकर 50 मीटर दर्ज की गई. कोहरे के चलते 30 विमानों और 55 ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया, सुबह 8:30 बजे बजे नमी का स्तर 100 प्रतिशत रहा.

Advertisement

दिन निकलने के बाद भी गाड़ियों को भी हेडलाइट का इस्तेमाल करना पड़ा. हवाई अड्डा अधिकारियों ने बताया कि कोहरे के कारण 30 विमानों की उड़ान में देरी हुई. खराब मौसम के कारण राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस और दूरंतो जैसी ट्रेनों समेत 55 ट्रेनों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई. उत्तरी रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, 'कोहरे की वजह से पंजाब मेल, ब्रह्मपुत्र मेल और उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी कई घंटे देरी से चल रही है.'

मौसम विभाग ने दिन में साफ मौसम और तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने का पूर्वानुमान जाहिर किया है.

भाषा से इनपुट

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement