Advertisement

30 साल प‍हले जब बॉक्स ऑफिस पर टकराए थे सनी देओल और आमिर खान

30 साल पहले आज ही के दिन इन दोनों फिल्मों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर हुई थी और इसके बाद शुरू हुआ सनी-आमिर के क्लैशज का सिलसिला.

घायल और दिल के पोस्टर घायल और दिल के पोस्टर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 5:20 PM IST

बॉलीवुड में स्टार्स की फिल्मों के बीच अक्सर क्लैश देखने को मिलता रहा है. लेकिन क्या आपको पता है कि एक जमाने में आमिर खान और सनी देओल एक दूसरे के सामने खड़े थे? ऐसा एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है कि आमिर खान की फिल्मों का क्लैश सनी देओल की फिल्मों से हुआ हो. इसकी शुरुआत 22 जून 1990 को हुई थी. 30 साल पहले आज ही के दिन इन दोनों फिल्मों की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर हुई थी और इसके बाद शुरू हुआ सनी-आमिर के क्लैशज का सिलसिला.

Advertisement

सनी की घायल और आमिर की दिल बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थीं. इसके बाद 1996 में दोनों एक बार फिर आमने-सामने आए. सनी देओल की फिल्म घातक और आमिर खान की रजा हिन्दुस्तानी की टक्कर भी देखने लायक थी. जहां सनी की फिल्म सुपरहिट एक्शन ड्रामा बनाकर उभरी तो वहीं आमिर की राजा हिन्दुस्तानी एक लव स्टोरी थी, जिसने फैन्स को अपना दीवाना बना लिया.

इसके बाद साल 2001 में सनी देओल गदर और आमिर खान लगान जैसी बड़ी फिल्मों के साथ दोबारा एक दूसरे के सामने आए. इस बार भी दोनों की फिल्में सुपरहिट हुईं. जहां लगान देशभक्ति से जुड़ी आजादी के समय की कहानी थी तो वहीं सनी देओल की फिल्म में भी देशभक्ति और लव स्टोरी का मिक्सचर देखने को मिला. लगान के सीन्स काफी पॉपुलर हुए औत गदर के डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर हैं.

Advertisement

श्वेता ने पति पर लगाए थे मारपीट के आरोप, अब सफाई में अभिनव ने लिखी पोस्ट

फिल्म बेटा की हवेली में शूट हुआ था ये फेमस गाना

आमिर की फिल्म दिल का फेमस गाना आज ना छोड़ेंगे तुझे दम दमा दम फिल्म की रिलीज के बाद जोड़ा गया था. फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने खुलासा कि या था कि उन्हें इस गाने से प्यार था, लेकिन इसे शूट करने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. तो उन्होंने अपने आप से वादा किया था कि अगर उनकी फिल्म दिल हिट हुई तो वो इस गाने को बनाएंगे.

विकास ने कबूला प्रियांक-पार्थ संग रिलेशन, शिल्पा शिंदे को लगाई फटकार

बाद में दिल सुपरहिट हुई और इंद्र कुमार ने अपने वादे को पूरा करने का सोचा. हालांकि उस समय तक उन्होंने अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म बेटा की शूटिंग शुरू कर दी थी. इसलिए उन्होंने बेटा के सेट की हवेली पर ही आज न छोड़ेंगे गाने को शूट किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement