Advertisement

PAK एयरस्पेस बंद होने से एअर इंडिया को हुआ 300 करोड़ का घाटा

पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से एअर इंडिया को 300 करोड़ का घाटा हुआ है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस कई दिनों तक बंद रखा था.

एअर इंडिया को 300 करोड़ का हुआ घाटा एअर इंडिया को 300 करोड़ का हुआ घाटा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:07 AM IST

पाकिस्तान के एयरस्पेस बंद करने से एअर इंडिया को 300 करोड़ का घाटा हुआ है. बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस कई दिनों तक बंद रखा था. इस कारण एअर इंडिया को यूरोप, गल्फ देशों और अमेरिका की फ्लाइट्स को डायवर्ट करके लंबा रूट लेना पड़ा.

बीते 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तल्खी आ गई थी. इस बीच भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक कर दिया. इस घटना के बाद पाकिस्तान ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था. एयरस्पेस बंद होने के कारण नई दिल्ली से उड़ान भरने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट्स को हर रोज 6 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

Advertisement

दरअसल, ये नुकसान एअर इंडिया को रूट डायवर्जन के कारण अधिक फ्यूल खर्च, केबिन स्टाफ के खर्चे और कई फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा. एयरस्पेस बंद होने के कारण नई दिल्ली से अमेरिका की फ्लाइट्स को दो से तीन घंटे का अधिक समय लगता था. वहीं, यूरोप की फ्लाइट्स को 2 घंटे का अधिक समय लगता था.

एअर इंडिया ने अपने इस घाटे की जानकारी नागरिक उड्डयन मंत्रालय को दी है. साथ ही मुआवजे की मांग की है. एअर इंडिया का कहना है कि कंपनी इस घाटे को वहन करने में असमर्थ है. मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उचित कदम उठाया जाएगा.

बता दें, भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर 27 फरवरी को हमला करने के बाद से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई है, जिससे नई दिल्ली से यूरोप और अमेरिका के लिए विमान सेवा संचालित करने वाली अधिकांश एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं.

Advertisement

अमेरिकी विमान सेवा कंपनी यूनाइटेड ने दिल्ली-नेवार्क की उड़ान अस्थाई रूप से रद्द कर दी है और हालात पर उसकी नजर है. एअर इंडिया का कहना है कि अमेरिका अपनी उड़ाने बंद कर सकता है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.

एअर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा कि यूरोप और उत्तरी अमेरिका के लिए विमान संचालन एयरलाइन के लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर रोक के कारण उड़ानों की दिशा में परिवर्तन को लेकर अबतक करीब 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement