Advertisement

दिल्ली में 34वां अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू

दिल्ली में शुक्रवार को 34वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह उद्योगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का बड़ा मंच है.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार को 34वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हुआ. मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने किया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह उद्योगों के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को अपने उत्पाद प्रदर्शित करने का बड़ा मंच है.

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा, ‘आईआईटीएफ व्यवसायों के लिए एक-दूसरे से बातचीत करने और व्यापारियों को अपने विदेशी समकक्षों से मिलने का एक मंच उपलब्ध कराता है. आईआईटीएफ विनिर्माण और निवेश गंतव्य के तौर पर भारत में बढ़ती रुचि को दर्शाता है.’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘रेलवे और अधोसंरचना में विदेशी निवेश के लिए दरवाजे खुलने और रक्षा, विनिर्माण और बीमा क्षेत्र में 49 फीसदी एफडीआई का प्रावधान होने जैसे सुधारों के कारण भारत निवेश के लिए बहुत आकर्षक गंतव्य बन गया है. वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में आर्थिक विकास दर 5.7 फीसदी रही. पिछले तीन सालों में एफडीआई के जरिए भारत में लगभग 11.7 करोड़ डॉलर का निवेश हुआ है.’

आईआईटीएफ में इस साल दुनियाभर से लगभग 20 लाख आगंतुकों के आने की संभावना है. व्यापार मेले में भारत और विदेश के 6,500 प्रदर्शक हैं. यह दुनिया के बड़े व्यापार मेलों में से एक है.

इनपुटः भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement