ना'पाक' साजिश: 26/11 मुंबई हमले की बरसी के 72 घंटे पहले आज बाहर आएगा हाफिज

रिहाई की खबर सुनकर आतंकी हाफिज ने अपनी कार में ही अपनी नापाक खुशी जाहिर कर दी. रिहाई से पहले ही आतंकी आका ने कश्मीर की आजादी की राग अलापना शुरु कर दिया है. उसने कहा है, "मेरी रिहाई सच्चाई की जीत और भारत को तगड़ा झटका है. भारत मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता."

Advertisement
हाफिज सईद हाफिज सईद
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:19 AM IST

26/11 के मुंबई हमले के 9 साल पूरे होने के कुछ दिन पहले ही आतंक का आका हाफिज सईद की ना'पाक' रिहाई हो रही है. आपको बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान के एक न्यायिक बोर्ड ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद को रिहा करने का आदेश दिया है.

मुंबई हमले में 166 लोगों की जान गई थी. सईद को पाक सरकार अब अगर किसी अन्य केस में हिरासत में नहीं लेती है तो गुरुवार को हाफिज सईद सड़कों पर खुले आम घूम सकेगा और भारत के खिलाफ फिर जहर उगल सकेगा.

Advertisement

हाफिज सईद सिर्फ मुंबई अटैक का ही मुख्य आरोपी नहीं है बल्कि वह भारत के खिलाफ सरहद पार से चलने वाली तमाम आतंकी गतिविधियों का भी सरगना है. मीडिया में वह भारत के खिलाफ बोलता हमेशा नजर आता रहा है.

रिहाई की खबर मिलते ही उगला जहर

रिहाई की खबर सुनकर आतंकी हाफिज ने अपनी कार में ही अपनी नापाक खुशी जाहिर कर दी. रिहाई से पहले ही आतंकी आका ने कश्मीर की आजादी की राग अलापना शुरु कर दिया है. उसने कहा है, "मेरी रिहाई सच्चाई की जीत और भारत को तगड़ा झटका है. भारत मेरा कुछ बिगाड़ नहीं सकता."

पाकिस्तान की है चाल!

आखिरकार पाकिस्तान अपनी चाल को अंजाम तक ले ही आया. आतंकी संगठन लश्करे तैयबा का चीफ हाफिज सईद 31 जनवरी के बाद अब नजरबंदी से बाहर आएगा. पाकिस्तान ने उसके खिलाफ कोर्ट में सबूत देने की जहमत ही नहीं उठाई. करीब 10 महीने तक हाफिज अपने घर में नजरबंद था लेकिन पाकिस्तान की अदालत ने वहां की प्रांतीय सरकार की उस मांग को खारिज कर दिया जिसमे नजरबंदी को 3 महीने और बढ़ाने की मांग थी.

Advertisement

कोर्ट में बंटी मिठाई

पाकिस्तानी अदालत ने हाफिज सईद की रिहाई का आदेश क्या जारी किया कोर्ट में मिठाईयां बंटने लगी. हालांकि पाकिस्तान की पोल खुल चुकी है और अमेरिका की भी मामले पर पूरी नजर है. अमेरिका ने कहा है कि हाफिज अभी भी अंतरराष्ट्रीय आतंकी की लिस्ट में शुमार है.

सेलिब्रिटी की तरह पहुंचा था कोर्ट

आतंक के सबसे बड़े आका हाफिज सईद के पाकिस्तान में रुतबे का अंदाजा आप कोर्ट में उसकी एंट्री से लगा सकते हैं. हाफिज सईद सुनवाई के लिए न्यायिक समीक्षा बोर्ड के सामने पेश होने के लिए किसी सेलिब्रिटी की तरह कोर्ट पहुंचा था. गाड़ी पर गुलाब की पंखुड़ियां ऐसे बिखरी थीं मानो कोई जंग फतहकर राजा अपने घर लौटा हो.

मुंबई हमले के 72 घंटे पहले खुली हवा में हाफिज

हाफिज सईद मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है. गौर कीजिए तो पता चलता है कि पाकिस्तानी अदालत ने मुंबई हमले की नौवीं बरसी से करीब 72 घंटे पहले हाफिज को खुली हवा का तोहफा दिया है. हालांकि हमें आश्चर्य नहीं करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान के ऐसे झूठ तो सदा-सदा के लिए हैं.

पाक सरकार रोक सकती है रिहाई!

हालांकि इश मामले में सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान सरकार ताजा हालातों में आतंकी सरगना हाफिज सईद को खुला नहीं छोड़ सकती. इसलिए वह किसी अन्य मामले में हाफिज को हिरासत में ले सकती है. हाफिज की रिहाई की सूरत में पाकिस्तान सरकार को भारी अंतर्राष्ट्रीय दबाव झेलना पड़ सकता है. क्योंकि आतंकवाद को लेकर पिछले काफी समय से ट्रंप सरकार ने सख्त रवैया अपना रखा है. आपको यह भी याद दिला दें कि 2012 में अमेरिका ने हाफिज सईद के सिर पर 1 करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा था.

Advertisement

भारत सरकार ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

हाफिज की नापाक रिहाई पर भारत सरकार के सूत्रों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सरकारी सूत्रों ने कहा कि यह फैसला दिखाता है कि पाकिस्तान आतंकवाद के मुद्दे पर किस तरह अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों में धूल झोंक रहा है. उन्होंने कहा कि यह आतंकवाद पर अंकुश लगाने के इस्लामाबाद के दोहरे रवैये को भी दर्शाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement