Advertisement

पाकिस्तान में समझौता एक्सप्रेस में 4 भारतीय महिलाओं को चढ़ने से रोका गया

पाकिस्तान में रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को चार भारतीय महिला यात्रियों को कथित रूप से अधूरे यात्रा दस्तावेजों के चलते यहां दिल्ली जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने से रोका.

दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से ट्रेन में नहीं होने दिया सवार दस्तावेज पूरे नहीं होने की वजह से ट्रेन में नहीं होने दिया सवार
मोनिका शर्मा/BHASHA
  • लाहौर,
  • 27 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

पाकिस्तान में रेलवे के अधिकारियों ने सोमवार को चार भारतीय महिला यात्रियों को कथित रूप से अधूरे यात्रा दस्तावेजों के चलते यहां दिल्ली जाने वाली समझौता एक्सप्रेस में चढ़ने से रोका. एक महिला ने भावुक होते हुए कहा, 'अधिकारियों का कहना है कि हमारे यात्रा दस्तावेज अधूरे हैं.' महिला ने बताया कि उनके परिवार के सदस्य भारत में उनका इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement

महिलाओं ने किया प्रदर्शन
महिलाओं ने वाघा रेलवे स्टेशन पर पाकिस्तान के रेलवे अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. सोमवार और गुरूवार को हफ्ते में दो बार नई दिल्ली और लाहौर के बीच चलने वाली ट्रेन में नहीं चढ़ने देने पर उन्होंने विरोध किया. हालांकि रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि महिलाएं अपने यात्रा दस्तावेज पूरे करने के बाद गुरूवार को भारत जा सकती हैं.

कड़ी सुरक्षा के बीच चली समझौता एक्सप्रेस
100 से ज्यादा पाकिस्तानी और 84 भारतीय नागरिकों को लेकर समझौता एक्सप्रेस कड़ी सुरक्षा के बीच नई दिल्ली के लिए रवाना हुई. पाकिस्तान और भारत के बीच मौजूदा तनाव के मद्देनजर सोमवार को सुरक्षा को लेकर अधिकारी ज्यादा चौकस दिखे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement