Advertisement

केरन सेक्टर में सेना ने मुठभेड़ में मार गिराए चार आंतकवादी

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना ने मुठभेड़ में मार आंतकवादियों को मार गिराया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह सेक्टर कुपवाड़ा जिले में पड़ता है और यहां पिछले 13 दिनों से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है.

केरन सेक्टर केरन सेक्टर
aajtak.in
  • जम्मू-कश्मीर,
  • 05 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 11:46 AM IST

जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में सेना ने मुठभेड़ में मार आंतकवादियों को मार गिराया है. उनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. यह सेक्टर कुपवाड़ा जिले में पड़ता है और यहां पिछले 13 दिनों से आतंकियों से मुठभेड़ जारी है.

शनिवार सुबह खबर आई कि केरन के फतेह गली में 4 आतंकियों को मार गिराया गया है, जबकि मुठभेड़ चल रही है. फतेह गली शाला बाटू से 25 किलोमीटर पश्चिम की तरफ है. मारे गए चार आतंकियों के कब्जे से 6 ए के 47 और 4 पिस्तौल भी बरामद हुए हैं.

Advertisement

बता दें कि शाला बाटू गांव पर आतंकियों और पाकिस्तानी सेना ने कब्जा कर लिया है और इसी को लेकर भारतीय सेना और आतंकियों में मुठभेड़ चल रही है.

हालांकि, सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह इस मामले को कारगिल की तरह गंभीर नहीं मानते, लेकिन जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उससे संदेश यही मिलता है कि हालात गंभीर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement