Advertisement

स्मृति ईरानी के कामकाज को लेकर 4 सांसदों का 'लेटर बम'

पहले अपनी ही सरकार ने मनचाहा ओएसडी देने से इनकार कर दिया, अब सियासी विरोधियों ने शिक्षा मंत्रालय के कामकाज को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी पर हमला तेज कर दिया है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 11:07 PM IST

पहले अपनी ही सरकार ने मनचाहा ओएसडी देने से इनकार कर दिया , अब सियासी विरोधियों ने शिक्षा मंत्रालय के कामकाज को लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी पर हमला तेज कर दिया है. अलग-अलग दलों के सांसदों ने प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर शिक्षा में गिरते स्तर पर दखल देने की मांग की है. स्मृति को नहीं मिल सका मनचाहा OSD

Advertisement

चिट्ठी के जरिए जेडीयू के केसी त्यागी, कांग्रेस के राजीव शुक्ला, एनसीपी के डीपी त्रिपाठी और सीपीआई के डी राजा ने उच्च शिक्षा के गिरते स्तर पर चिंता जताई है. जेडीयू के महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि स्मृति ईरानी का विभाग बदल दिया जाना चाहिए और इस मुद्दे को संसद में भी उठाया जाएगा.

केसी त्यागी ने कहा, 'उच्च शिक्षा में गिरावट आई है. इस मुद्दे को हम संसद में उठाएंगे. बीजेपी में भी बहुत से लोग चाहते हैं कि स्मृति ईरानी का विभाग बदला जाए. अगर ऐसा होता है तो हमें राहत मिलेगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement