Advertisement

दिल्ली: जूता फैक्ट्री में लगी आग, जलकर चार लोगों की मौत

आग की सूचना पाकर दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही कैट्स एम्बुलेंस और पुलिस की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई. लेकिन चार लोगों को बचाया नहीं जा सका.

जूता फैक्ट्री में आग जूता फैक्ट्री में आग
अजीत तिवारी/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

राजधानी दिल्ली के सुल्तान पूरी इलाके के एक जूता फैक्ट्री में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया. यह आग इलाके के राजपार्क स्थित एक जूता फैक्ट्री में लगी. इस भीषण आग में फैक्ट्री जलकर राख हो गई, वहीं इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

आग की सूचना पाकर दमकल की करीब एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही कैट्स एम्बुलेंस और पुलिस की टीम भी राहत और बचाव कार्य में जुट गई. लेकिन चार लोगों को बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, घटना में कई अन्य लोग भी घायल हैं और मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ सकती है. घायल लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि यह जूता फैक्ट्री सुल्तान पुरी के रिहायशी इलाके में चल रही थी. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल, करीब 2 सालों से ये फैक्ट्री चल रही थी. फैक्ट्री के मालिक का नाम ब्रिरेश गुप्ता है.

महिला ने बचाई 10 लोगों की जान

पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने फैक्ट्री की आग से करीब 10 से ज्यादा लोगों को बचाया है. दरअसल, उनके घर में एक सीढ़ी थी, उन्होंने ये सीढ़ी फैक्ट्री की दीवार पर लगा दी जिससे कई लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे. कुछ लोगों ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई.

Advertisement

जिस वक्त ये आग लगी उस वक्त तकरीबन 25 मजदूर इस फैक्टरी में थे. आग किस वजह से लगी, इसकी जांच की जा रही है. आग लगने की मुख्य वजह शॉर्ट सर्किट हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement