Advertisement

दिल्ली: थाने के करीब अवैध पार्किंग में खड़ी 4 टूरिस्ट बसों में लगी आग

आगजनी की यह घटना तिमारपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई है. इस घटना में सबसे खतरनाक बात ये है कि इसके बेहद करीब पेट्रोल पंप है. अब तक हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है.

बसों में लगी आग बसों में लगी आग
कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

दिल्ली के तिमारपुर इलाके में पार्किंग में खड़ी 4 टूरिस्ट बसों में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. घटना की तस्वीरें सामने आ गई हैं जिसमें आग के लपटों में घरी कई बसें साफ नजर आ रही हैं. आसपास और भी कई सारी बसें खड़ी नजर आ रही हैं.

आगजनी की यह घटना तिमारपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर हुई है. इस घटना में सबसे खतरनाक बात ये है कि इसके बेहद करीब पेट्रोल पंप है. अब तक हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां पहुंच गई हैं. वहीं पुलिस टीम भी मौके पर जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि ये बसें वहां स्थित एक अवैध पार्किंग में खड़ी थीं. आग इतनी जबरदस्त है कि सड़क पर कई किलोमीटर दूर से आग का धुआं नजर आ रहा है.

दमकल के अधिकारियों ने आशंका जताई है कि यह किसी साजिश का हिस्सा भी हो सकती है. फिलहाल बसों के मालिकों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement