Advertisement

दिल्ली में लगी 40 फीसदी एलईडी लाइट्स खराब, HC ने केंद्र को दिया नोटिस

हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार, बीएसईएस समेत एलईडी लगाने वाले कंपनी को नोटिस भेजकर 25 अगस्त तक जबाब मांगा है.

2018 तक 18 लाख एलईडी लगाने का लक्ष्य 2018 तक 18 लाख एलईडी लगाने का लक्ष्य
प्रियंका झा/पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 5:16 PM IST

दिल्ली की सड़कों पर लगी दो लाख एलईडी लाइट्स में से करीब 40 फीसदी खराब हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका लगाई गई कि इनको न सिर्फ ठीक करवाया जाए बल्कि इस मामले में संबंधित विभागों को अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए. हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार, बीएसईएस समेत एलईडी लगाने वाले कंपनी को नोटिस भेजकर 25 अगस्त तक जबाब मांगा है.

Advertisement

80 हजार लाइट्स खराब
साल 2015 से दिल्ली की सड़कों पर हेलोजन लाइट को बदलकर एलईडी लाइट लगाने का काम शुरु हो चुका है. अब तक करीब 2 लाख एलईडी लाइट लगाई भी जा चुकी हैं. लेकिन उसमें से करीब 80 हजार खराब हालात में है. उनको ठीक करने पर न सरकार ने ध्यान दिया है और न तमाम विभागों ने, जिन पर एलईडी लाइट को ठीक करने का जिम्मा है. ये हालात तब है जब 2018 तक पूरी दिल्ली में 18 लाख एलईडी लाइट लगाने का लक्ष्य है.

याचिका में लाइट खराब होने को स्कैम बताया गया
याचिका में कहा गया है कि ये बहुत बड़ा स्कैम है. घटिया क्वालिटी के एलईडी लाइट इसलिए लगाए गए ताकि उस पर अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा घूस मिल सकें. दिल्ली में फिलहाल साउथ दिल्ली और साउथ ईस्ट के इलाकों में ये एलईडी लाइट लगाई गई हैं. इनकों लगाने का मकसद पावर सेव करना था. लेकिन करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी पावर सेव नहीं हो पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement