Advertisement

जब 41 पाकिस्तानी हिंदुओं को मिली भारत की नागरिकता, छलके खुशी के आंसू

भारत की नागरिकता मिलने के बाद से ही उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. ये सभी लोग पिछले 14 साल से भारत की नागरिकता लेने का प्रयास कर रहे थे. इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में माहौल लगातार खराब हो रहा है. साथ ही उनके परिवार के कई लोग भी भारत में विस्थापित हो चुके हैं.

इन्हें मिली भारत की नागरिकता इन्हें मिली भारत की नागरिकता
सुरभि गुप्ता/शरत कुमार
  • उदयपुर,
  • 12 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:59 AM IST

पिछले कई वर्षों से भारत में गुजर-बसर कर रहे सिंधी समाज के 41 पाकिस्तानी नागरिकों के लिए 11 दिसंबर का दिन बड़ी खुशी लेकर आया. दरअसल इन लोगों को काफी कोशिश के बाद भारत की नागरिकता मिली है.

पाकिस्तान में खराब होते माहौल के चलते ली भारत की नागरिकता

भारत की नागरिकता मिलने के बाद से ही उनके चेहरे पर खुशी देखने लायक थी. ये सभी लोग पिछले 14 साल से भारत की नागरिकता लेने का प्रयास कर रहे थे. इन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में माहौल लगातार खराब हो रहा है. साथ ही उनके परिवार के कई लोग भी भारत में विस्थापित हो चुके हैं.

Advertisement

सिंधी समाज के 91 लोगों ने किया था आवेदन

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कुल 91 सिंधी समाज के लोगों ने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया था. जिस पर सोमवार को सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एडीएम सिटी सुभाष चंद शर्मा द्वारा सभी लोगों को भारत के नागरिक की शपथ दिलाई गई. इस दौरान कुल 41 लोग जिनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं, उन्होंने भारत के नागरिक के कर्तव्यों की शपथ ली. 41 लोगों के अलावा बचे हुए 50 पाकिस्तानी लोगों के लिए भी भारत की नागरिकता ग्रहण करने की प्रक्रिया जारी है और उन्हें भी जल्द ही भारत देश की नागरिकता मिल जाएगी.

रिश्तेदारों संग भारत में रहने की खुशी

नागरिकता लेने वाले जयपाल ने बताया कि वे बलूचिस्तान पाकिस्तान के रहने वाले हैं. वे लोग पाकिस्तान की नागरिकता छोड़कर भारत की नागरिकता ले रहे हैं. जयपाल ने कहा कि हिंदुस्तान की नागरिकता मिलने पर उन्हें बेहद खुशी हो रही है. उनके बहुत सारे रिश्तेदार भारत में ही रहते हैं और अब वे भी उनके साथ रहेंगे.

Advertisement

नागरिकता लेने वाली कंचन ने कहा, 'हमारा सब कुछ यहीं पर है. यहां की नागरिकता लेने के लिए जो भी प्रक्रिया थी वह अब जाकर पूरी हुई है. यहां के कलेक्टर ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया, जिस वजह से सब काम हो गया. पाकिस्तान के हालात थोड़े खराब हैं. मैं पिछले 14 साल से यहां आने के लिए प्रयास कर रही थी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement