Advertisement

अंधेरगर्दी: रेलवे में 3 कर्मचारियों की सैलरी के हिसाब के लिए काम कर रहे 42 लोग

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रेलवे विभाग में 3 कर्मचारियों की तनख्वाह का हिसाब-किताब बनाने के लिये 42 कर्मचारी काम कर रहे हैं. कैग की रिपोर्ट में रेलवे विभाग की इस लापरवाही का खुलासा हुआ है.

लखनऊ रेलवे स्टेशन लखनऊ रेलवे स्टेशन
अजीत तिवारी/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 07 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST

इंडियन रेलवे में लापरवाही का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. नार्दन रेलवे के तहत आने वाले लखनऊ रेलवे विभाग में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ के रेलवे विभाग में 3 कर्मचारियों की तनख्वाह का हिसाब-किताब बनाने के लिए 42 कर्मचारी काम कर रहे हैं. कैग की रिपोर्ट में रेलवे विभाग की इस लापरवाही का खुलासा हुआ है.

Advertisement

कैग की कैश ऑफिस की ऑडिट में पाया कि पिछले तीन सालों में इन 42 कर्मचारियों के वेतन के रूप में 10.70 करोड़ रूपये भुगतान किये गये हैं. दरअसल, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर इन 42 कर्मचारियों को कैश में वेतन बांटने के लिये नौकरी पर रखा गया था.

ये ऑफिस रेलवे के कर्मचारियों को नगद वेतन बांटने के लिये बनाया गया था. लेकिन डिजिटलाइजेशन के शुरू हो जाने की वजह से कर्मचारियों का वेतन कैश में दिए जाने की बजाए सीधे अकांउट मे भेजा जाने लगा. लिहाजा कैश में वेतन बांटने वाले कर्मचारियों के पास कोई काम ही नहीं रह गया.

हैरानी की बात है कि कोई काम ना होने के बावजूद अधिकारियों ने इन्हें ना तो कहीं ट्रांसफर किया और ना ही इनसे कोई काम लिया. अब कैग रिपोर्ट में असलियत सामने आने के बाद अधिकारी कोई भी जवाब देने से बच रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement