Advertisement

मोदी के खिलाफ मुंह खोलने पर राज बब्बर को कांग्रेस ने दिया इनाम, जानें 5 'बड़बोले' बयान

मोदी पाक में मिठाई खाते हैं और पठानकोट में आतंकवादी तांडव करते हैं. पहले तो पाकिस्‍तान ही हमें आंखें दिखाता था, पर जब से मोदी सरकार आई है उसके बाद से नेपाल और बांग्‍लादेश हमें डरा रहे हैं.

राज बब्बर राज बब्बर
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

यूपी चुनाव की रणनीति को लेकर कांग्रेस ने बड़ा फैसला किया है. पार्टी आलाकमान ने यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर राज बब्बर को नियुक्त कर दिया है. अभिनेता से राजनेता बने राज बब्बर कई बार अपने विवादित बयानों के लिए भी सुर्खियों में रहे. बब्बर ने पीएम मोदी पर हमला करने का कोई भी मौका नहीं चूका. जानें पीएम मोदी पर दिए राज बब्बर के 5 बड़े बयान.

Advertisement

1. हमारे पीएम मोदी का सीना नहीं, पेट है 56 इंच का.

2. मोदी पाक में मिठाई खाते हैं और पठानकोट में आतंकवादी तांडव करते हैं. पहले तो पाकिस्‍तान ही हमें आंखें दिखाता था, पर जब से मोदी सरकार आई है उसके बाद से नेपाल और बांग्‍लादेश भी हमें डरा रहे हैं.

3. इस समय केंद्र में एक बेहद बुरा आदमी, बेहद बुरी सरकार चला रहा है.

4. हमारे पीएम नरेंद्र मोदी अधूरा ज्ञान रखते हैं. यही नहीं वो शब्‍दों के साथ खिलवाड़ भी करते हैं.

5. नरेंद्र मोदी सिर्फ विदेश यात्राएं ही करने में लगे हुए हैं. वे प्रधानमंत्री हैं या परिधानमंत्री.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement