अब हर घर में टीवी, फ्रिज, एसी के साथ राउटर्स की भी जरूरत बढ़ रही है.
अच्छे ब्रॉडबैंड के लिए वाईफाई राउटर्स की जरूरत होती है. हालांकि
ब्रॉडबैंड देने वाली कंपनियां पैसे ले कर राउटर देती हैं और कुछ महीनों के बाद आपका इंटरनेट स्लो होने लगता है या कनेक्टिविटी प्रॉब्लम भी होने लगती है. इसलिए आप ब्रॉडबैंड कंपनियों से राउटर्स लेने के बजाए खुद से जांच परख कर वाईफाई राउटर्स खरीदें और हाई स्पीड ब्रॉडबैंड बिना कनेक्टिविटी प्रॉब्लम के यूज करें.
हम आपको ऐसे ही 5 राउटर्स के बारे में बताते हैं जो घर में यूज करने के लिए पॉवरफुल हैं और आपको कनेक्टिविटी की प्रॉब्लम नहीं होगी. खास बात यह है कि ये पॉवरफुल राउटर्स आपके बजट में आराम से आ जाएंगे.
पढ़ें: 4G के लिए खरीेदें ये 5 बजट स्मार्टफोन
1 - D-Link N50 Cloud Router (DIR-600L) – कीमत 1100-1200 रुपये:
दुनिया की सबसे बड़ी नेटवर्किंग कंपनियों में से एक इस कंपनी का N150 राउटर बजट राउटर होने के साथ ही पॉवरफुल भी है. यह सिंगल एंटेना राउटर आपके 2BHK फ्लैट के लिए बेहतरीन साबित होगा.
इस राउटर की खासियत इसके साथ दिया गया My Dlink फीचर है जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के एक एप से दुनिया में कहीं से भी अपने राउटर को रिस्टार्ट कर सकते है, यूजर को ब्लॉक कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर राउटर को बंद भी कर सकते हैं.
फीचर्स
2 - TP-LINK TL-WR740N Wireless N Router (900-1000 रुपये):इस राउटर की कीमत भले ही कम है पर इसको स्टेबल वायरलेस सिग्नल के लिए जाना जाता है. इसके अलावा इसमें एनक्रिप्शन के लिए एक खास WPS सिक्योरिटी बटन दिया गया है. सिर्फ एक बटन से यह राउटर पूरी तरह सिक्योर हो जाएगा. बिना हैकिंग की फिक्र किए आप ब्रॉडबैंड का मजा ले सकते हैं.
फीचर्स - वायरलेस: LAN: 150 Mbps
- फ्रीक्वेंसी: 2.4835 GHz
- एंटेना कैपेसिटी: 5 dBi
3 - Netgear WNR1000 – कीमत (1100-1200 रुपये):Netgear का राउटर दुनिया भर में टिकाऊ राउटर की वजह से जाना जाता है. इस राउटर में आपको सिग्नल स्ट्रेंथ वीक होने की प्रॉब्लम नहीं होगी और न ही आपको
कनेक्टिविटी की दिक्कत होगी. इस N150 राउटर में इस रेंज के दूसरे राउटर्स के मुकाबले कुछ ज्यादा रेंज मिलती है. अगर आपका घर 3BHK का भी है तो यह आसानी से काम करेगा.
फीचर्स
- वायरलेस: LAN: 150 Mbps
- फ्रीक्वेंसी: 2.4 GHz
- एंटेना कैपेसिटी: सिंगल एंटेना
- LAN/WAN: 1/10/2000
4 - D-Link DIR-816 Dual Band (2,100-2,200 रुपये):इस राउटर में तीन पॉवरफुल एंटेना लगे हैं. इस राउटर से आपके घर में तो कनेक्टिविटी मिलने के साथ ही घर से बाहर पार्किंग तक में इसके सिग्नल लगातार मिलेंगे. यह 750Mbps की कनेक्टिविटी देगा.
फीचर्स
- वायरलेस LAN: 750 Mbps
- फ्रीक्वेंसी: 5 GHz
- एंटेना कैपेसिटी: 3
- लैन पोर्ट: 4
- LAN/WAN :1/10/100
5 - Cisco Linksys E900 N 300 (2,200-2,300 रुपये)
Cisco दुनिया की सबसे बड़ी
नेटवर्किंग कंपनी है. इस कंपनी का यह मॉडल सबसे कम दाम का है और इस रेंज का बेहतरीन राउटर है. यह राउटर 300Mbps के स्पीड की कनेक्टिविटी देता है. इस राउटर में सिक्योरिटी का खास ध्यान रखा गया है. इसमें एडवांस्ड सिक्योरिटी सेटिंग्स दी गई है जिसकी वजह से आपका राउटर हैकर्स से बचा रहेगा.
फीचर्स - वायरलेस LAN: 300 Mbps
- फ्रीक्वेंसी: 5 GHz
- लैन पोर्ट: 4
- सिक्योरिटी फायरवॉल: NAT (Network Address Translation), SPI (Stateful Packet Inspection)
- एन्क्रिप्शन: WPA2, 128-bit WEP, WPA