Advertisement

बाहुबली 2 के ट्रेलर में खास हो सकती हैं ये 5 बातें...

बाहुबली 2 का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज होनो वाला है. रिलीज से पहले जानते हैं कि हम इस ट्रेलर से क्या-क्या उम्मीद कर सकते हैं.

बाहुबली 2 बाहुबली 2
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:25 AM IST

साल 2017 में लोग सबसे ज्यादा किसी ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं तो वो 'बाहुबली 2' का. कल इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा. यह सब जानना चाहते हैं कि आखिर कट्टप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था. क्या 'बाहुबली 2' का ट्रेलर इसका जवाब दे पाएगा. क्या यह भी 'बाहुबली' के ट्रेलर की तरह हम लोगों के होश उड़ा देगा? जानिए आप इसके ट्रेलर से कौन सी 5 बातों की उम्मीद कर सकते हैं...

Advertisement

बाहुबली 2 की पहली झलक सामने आई, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर

1. देवसेना और अमररेन्द्र बाहुबली की प्रेम कहानी: 'बाहुबली' एक प्रेम कहानी थी, जिसे हम 'बाहुबली 2' में और भी विस्तार से देखना चाहते हैं. अभी तक बस देवसेना और अमररेन्द्र बाहुबली की जोड़ी का एक पोस्टर के साथ लोगों के बीच उत्सुकता बनाई रखी है. जैसा कि कहानी अब अमरेन्द्र और देवसेना के प्रेम पर फोकस होगी, वहीं अपने युवा दिनों में विनम्र बाहुबाली और बहादुर देवसेना, दोनों की एक झलक देखने की उम्मीद कर सकते हैं.

2. वॉर सीक्वेंस: एसएस राजामौली ने एक प्रमुख तेलगू चैनल के साथ बातचीत करते हुए इस बात की पुष्टि की है कि बाहूबली और भल्लादेव दोनों का एक-दूसरे से आमना-सामना होगा. हम 'बाहुबली 2' के ट्रेलर से दोनों में से कम से कम एक की झलक तो उम्मीद कर ही सकते हैं.

Advertisement

ग्रैंड तरीके से लॉन्च होगा 'बाहुबली 2' का ट्रेलर, नोट कर लें डेट

3. भल्लालदेव वृद्ध व्यक्ति के रूप में: बाहूबली के बेटे शिवुदु के हाथों से भल्लालदेव के बेटे की भयानक मृत्यु हो जाती है. Bollywood Life के एक इंट्रव्यू में राणा दगुबाती ने बताया कि वह 'बाहुबली 2' में एक वृद्ध व्यक्ति के रोल में दिखाई देंगे, जिसकी ताकत आज भी किसी भी तरह से कमजोर नहीं हुई है. जैसा कि वह भल्लालदेव अपने बेटे की मौत का बदला लेता है, उसकी क्रूरता की 'बाहुबली 2' में कोई सीमा नहीं होगी. बाहुबली 2 के ट्रेलर में आप एक पागल और नाराज राजा की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर सकते हैं.

4. देवसेना माहिषमती की रानी के रूप में: अनुष्का शेट्टी, देवसेना की भूमिका में नजर आएंगी. 'बाहुबली' में हमने उन्हें ज्यादातर जंजीरों में बंधा हुआ देखा था. हो सकता है 'बाहुबली 2' हमें उनके पुराने दिनों में वापस ले जाएगा, जहां वह बाहुबली की पत्नी और माहिष्मती की महारानी हुआ करती थीं. हम इस भव्य रानी की एक झलक पाने की अपेक्षा कर सकते हैं, जो एक महान राज्य को नियंत्रित करना जानती है.

5. कट्टपा और शिवदू के बीच तालमेल: पहले हिस्से में शिवुदु के सामने खुलासा हुआ था कि कट्टप्पा ने ही शिवुदु के पिता बाहुबली को मारा था. तो क्या अब हमें राजा बाहुबली के बेटे शिवुदु और बाहुबली के करीबी कट्टपा के बीच में जो संबंध थे, वही रिश्ते की एक झलक 'बाहुबली 2' के ट्रेलर में मिलेगी. क्या बेटा अपने पिता की हत्या के लिए को कट्टपा को माफ कर पाएगा. यह तो अब 'बाहुबली 2' का ट्रेलर ही बताएगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement