Advertisement

अपने रूटीन में शामिल करें ये 5 आदतें और बनें अमीर

अमीर बनना कौन नहीं चाहता है लेकिन यह भी सच है कि यह कोई जादुई कला नहीं है. फिर भी कुछ ऐसी आदतें हैं जिनको अपने रूटीन में लाकर आप जल्द ही अमीर बन सकते है. यकीन मानिए अमीर बनने वाले तमाम लोग बस किस्मत से पैसा नहीं कमाते. बल्कि वे योजनाबद्ध तरीके से अपने काम में जुटे रहते हैं.

जानिए अमीर बनने के 5 आसान तरीके जानिए अमीर बनने के 5 आसान तरीके
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

अमीर बनना कौन नहीं चाहता है लेकिन यह भी सच है कि यह कोई जादुई कला नहीं है. फिर भी कुछ ऐसी आदतें हैं जिनको अपने रूटीन में लाकर आप जल्द ही अमीर बन सकते है. यकीन मानिए अमीर बनने वाले तमाम लोग बस किस्मत से पैसा नहीं कमाते. बल्कि वे योजनाबद्ध तरीके से अपने काम में जुटे रहते हैं.

तो आप भी इन आदतों को आजमाएं और चल पड़ें अमीर बनने की राह पर -

Advertisement

अपने लक्ष्य पर फोकस करें
एक सफल व्यक्ति बनने के लिए जरूरी है कि आप अपनी क्षमता के मुताबिक लक्ष्य बनाएं. एक बार लक्ष्य निर्धारित करने के बाद उसे पाने पर फोकस करें. सफलता हाथ लगने के बाद आप खुद ही अपने पैरों पर खड़े होने के चलते अमीर महसूस करेंगे. एक शोध कहता है कि दुनिया में 80 प्रतिशत अमीर वे ही हैं जिन्होंने एकमात्र लक्ष्य बनाकर उसे पाने के लिए हर अचूक मेहनत की है.

पढ़िए ज्यादा, टीवी कम देखिए
अमीर बनने की आदतों में पढ़ने की आदत डालना बहुत जरूरी है. कहते हैं कि नॉलेज ही आपकी काम आती है. ज्यादा से ज्यादा किताबें पढ़ना आपकी जानकारी ही बढ़ाएगा, इसीलिए फालतू कामों के अलावा टीवी देखना जैसी आदतें कम करके पढ़ने की आदत अपने रूटीन में डालिए.

अपनी किस्मत खुद बदलने में रखें भरोसा
ज्यादातर लोग ऐसे होते हैं जो अपना हर काम भाग्य भरोसे छोड़ देते हैं. लेकिन ज्यादातर अमीरों की मानें तो उन्होंने किस्मत को तवज्जो न देकर मेहनत को आगे रखा है और इसी से वे आज बड़े मुकाम पर हैं.

Advertisement

बचत के साथ निवेश की आदत
अक्सर हम अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा यूं फिजूल ही उड़ा देते हैं. लेकिन वाकई आप अमीर बनना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कि आप अपनी आदत बदलें. हर महीने अपनी कमाई का 20 प्रतिशत बचाएं और ज्यादा लाभ देने वाली स्कीम में निवेश करें. ऐसा करके आप जल्द ही अमीर बन सकते हैं.

मौका जाने न दें
अमीर व्यक्ति कमाने पर फोकस करता है. उसका ध्यान इधर-उधर भटकता नहीं है बल्कि वह तो समय को ही पूंजी समझता है. आम आदमी केवल बचत पर फोकस करता है और ज्यादातर लोग छोटी-छोटी चीजों को जोड़ने में लगे रहते हैं और उनकी जिंदगी बचाने में निकल जाती है. इसीलिए अमीर बनना है तो अपनी पूरी ताकत वही लगाएं जहां ज्यादा पैसा हो.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement