Advertisement

बिहार में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज

बिहार में डॉक्टर बनने का सपना देखने वालों स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है, आने वाले पांच सालों में पांच मेडिकल कॉलेज खोलेगी सरकार.

Medical Medical
स्नेहा
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

बिहार में आने वाले पांच सालों में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. इसके अलावा जिन अस्पतालों में चार बेड के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) हैं वहां 10 बेड का आईसीयू किया जाएगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में बिहार में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया. समीक्षा बैठक के बाद स्वास्थ्य विभाग के सचिव आर के महाजन ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में अगले पांच सालों में पांच नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा जिन अस्पतालों में चार बेड के आईसीयू हैं वहां 10 बेड के आईसीयू करने का फैसला भी बैठक में लिया गया.

Advertisement

महाजन ने कहा कि सभी नए और पुराने मेडिकल कॉलेजों में नर्सिग कॉलेज भी खोले जाएंगे. बैठक में राज्य के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति में भी सुधार करने का निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिया है.

सचिव के अनुसार, राज्य में 101 ए एन एम कॉलेज तथा सभी जिले में पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट खोलने का निर्णय भी बैठक में लिया गया. बैठक में मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर जल्द काम प्रारंभ करने का निर्देश दिया है.

बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने कहा कि दवा दुकानों पर छापेमारी जारी रहेगी और अस्पतालों में डॉक्टर और दवा की उपलब्धता हो इस पर तेजी से काम करने का फैसला हुआ.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement