Advertisement

शेयर बाजार में मचा कोहराम, जानें सेंसेक्स में गिरावट की 5 बड़ी वजहें

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही कोहराम मच मच गया. बीएसई एक समय 546 अंक गिर गया था, जबकि निफ्टी में भी 160 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. इस बड़ी गिरावट से निवेशकों के अरबों रुपये डूब गए. जानिए आखिर क्यों शेयर बाजार में कोहराम मचा...

सेंसेक्स में देखी गई गिरावट सेंसेक्स में देखी गई गिरावट
अंजलि कर्मकार/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

सोमवार को शेयर बाजार खुलते ही कोहराम मच मच गया. बीएसई एक समय 546 अंक गिर गया था, जबकि निफ्टी में भी 160 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज हुई थी. इस बड़ी गिरावट से निवेशकों के अरबों रुपये डूब गए. जानिए आखिर क्यों शेयर बाजार में कोहराम मचा...

1. भारतीय बाजारों में गिरावट की बड़ी वजह ग्लोबल मार्केट है. ग्लोबल मार्केट से लगातार कमजोर संकेत मिल रहे हैं.

Advertisement

2. अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ाई जाने की अटकलों से भी कारोबारियों में डर बना हुआ है. अमेरिकी बाजार का असर ग्लोबल मार्केट में साफ दिख रहा है.

3. चीन के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले. शंघाई कम्पोजिट सूचकांक पर चीनी शेयर 1.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,037.51 अंकों पर खुला.

4. बाजार में आईटी शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंकिंग, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी सेक्टर में 2 फीसदी से ज्यादा गिरावट हुई है.

5. निवेशकों ने औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) और मुद्रास्फीति के आंकड़ों के जारी होने से पहले भी सतर्कता बरती है. सोमवार शाम को जारी होने वाले आईआईपी डेटा को लेकर बाजार में चिंता का माहौल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement