Advertisement

INDvsBAN: मेजबानों की पारी में बने ये 5 'बड़े' रिकॉर्ड

बांग्लादेश ने मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में शेरों की तरह बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान बल्लेबाजी में बांग्लादेश की ओर से कई रिकॉर्ड्स भी बने.

नमिता शुक्ला
  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2015,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

बांग्लादेश ने मीरपुर के शेरे बांग्ला स्टेडियम में शेरों की तरह बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 308 रनों का लक्ष्य रखा. इस दौरान बल्लेबाजी में बांग्लादेश की ओर से कई रिकॉर्ड्स भी बने.

1- बांग्लादेश ने पहली बार भारत के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले भारत के खिलाफ मेजबान टीम का बेस्ट स्कोर 296 रनों का था. 7 जनवरी 2010 को ढाका में बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 296 रन बनाए थे और उसे यह मैच गंवाना पड़ा था.

Advertisement

2- वनडे इंटरनेशनल में सौम्य सरकार और तमीम इकबाल ने मिलकर भारत के खिलाफ 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा ली है. यह पहला मौका है जब बांग्लादेश की ओर से भारत के खिलाफ पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई है. दोनों ने मिलकर इमरुल काएस और तमीम इकबाल के 80 रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ा. यह साझेदारी जनवरी 2007 में हुई थी.

3- बांग्लादेश ने 6.4 ओवर में 50 रन ठोके. यह भारत के खिलाफ उनका दूसरा सबसे तेज पचासा है. इससे पहले ढाका में 2011 में खेले गए वनडे में बांग्लादेश ने 30 गेंद पर 50 रन जड़ डाले थे.

4- इस मैच में बांग्लादेश ने 79 गेंदों पर 100 रन जोड़ डाले. टॉप-8 वनडे टीमों के खिलाफ यह बांग्लादेश की ओर से सबसे तेज 100 रन हैं. 73 गेंद पर 2005 में बांग्लादेश जिंबाब्वे के खिलाफ 100 रन बना चुका है.

Advertisement

5- शाकिब इस पचासा के साथ बांग्लादेश की ओर से बांग्लादेश में सबसे ज्यादा 50 जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर आ गए हैं. उन्होंने और तमीम इकबाल ने बांग्लादेश में 19-19 अर्धशतक जड़े हैं. शाकिब ने 63 गेंदों पर 3 चौके की मदद से यह पारी खेली.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement