Advertisement

जैकी श्रॉफ के जन्मदिन पर सुनिए उनके पांच 'झक्कास' गाने

आज जग्गू 'दादा' उर्फ जैकी श्रॉफ का जन्मदिन है. 1957 में आज ही के दिन पैदा हुए जैकी ने साधारण पृष्ठभूमि से उठकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया. हीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जैकी का तकियाकलाम 'भीड़ू' भी बहुत लोकप्रिय है. सुनिए 'जग्गू दादा' के पांच बेहतरीन नग्मे.

जैकी श्रॉफ जैकी श्रॉफ
आदर्श शुक्ला
  • ,
  • 01 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:38 AM IST

आज जग्गू 'दादा' उर्फ जैकी श्रॉफ का जन्मदिन है. 1957 में आज ही के दिन पैदा हुए जैकी ने साधारण पृष्ठभूमि से उठकर फिल्म इंडस्ट्री में अपना मुकाम बनाया. हीरो फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जैकी का तकियाकलाम 'भीड़ू' भी बहुत लोकप्रिय है. सुनिए 'जग्गू दादा' के पांच बेहतरीन नग्मे.

1. तू मेरा जानू है - हीरो


2.  हाय रामा - रंगीला
3. कभी भूला कभी याद किया - सपने साजन के



4. तेरा नाम लिया - राम लखन



5.  शीशे से शीशा टकराए - देवदास


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement