Advertisement

5 ऐसे मैसेज, जो सिर्फ एक बहन ही दूसरी बहन को भेज सकती है

अपनी बहन के साथ आप वह हर बात करती होंगी, जो किसी और से नहीं कह पाती होंगी. यह वो साथ होता है जिस पर आप जिंदगी के उन पलों में भी भरोसा कर पाती हैं, जब कोई और आपके साथ नहीं होता.

बहनें भेजती हैं एक-दूसरे को कुछ ऐसे संदेश बहनें भेजती हैं एक-दूसरे को कुछ ऐसे संदेश
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

दो बहनों के बीच की केमेस्ट्री को समझा पाना शायद दुनिया के सबसे मुश्किल कामों में से एक है. उनके बीच कब और किस बात पर लड़ाई हो जाए पता ही नहीं चलता और कब वे एक-दूसरे के लिए ढाल बन जाएं, इसका अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्क‍िल है.

अपनी बहन के साथ आप वह हर बात करती होंगी, जो किसी और से नहीं कह पाती होंगी. यह वो साथ होता है जिस पर आप जिंदगी के उन पलों में भी भरोसा कर पाती हैं, जब कोई और आपके साथ नहीं होता. अगर आपकी भी कोई छोटी या बड़ी बहन होगी तो आपने ये सारी बातें जरूर महसूस की होंगी.

Advertisement

दो बहनों के बीच बहुत सी बातें और चीजें शेयर होती हैं और ये कुछ ऐसे संदेश हैं जो लगभग हर बहन अपनी बहन से शेयर करती है.

1. आपका वार्डरोब, उसके वार्डरोब से अलग नहीं होता. तमाम कपड़े होने के बावजूद, अलमारी में जगह रहती ही है. आपकी बहन ने भी आपको कभी ये टेक्स्ट किया होगा, 'सुनो! बंपर सेल चल रही है. मैं यहीं हूं. फोटो भेज रही हूं. जल्दी बताओ कौन सी ड्रेस लेनी है.'

2. हर बहन जानती है कि वह चाहे किसी से भी अपने लुक के बारे में पूछ ले लेकिन उसकी बहन से बेहतर उसे ये कोई नहीं बता सकता कि वह कैसी लग रही है. क्या आपकी बहन ने भी आपको कभी कुछ ऐसा लिखा है, 'जल्दी बताओ ये ड्रेस मेरे ऊपर कैसी लग रही है?' ऐसा ज्यादातर उस वक्त होता है जब एक बहन ट्रायल रूम में हो और दूसरी घर पर.

Advertisement

3. अगर आपकी बहन आपसे छोटी होगी तो उसने यह बात आपको रिक्वेस्ट करते हुए कही होगी और अगर बड़ी होगी तो हो सकता है कि ऑर्डर देते हुए.'मुझे बहुत तेज भूख लगी है. तुम घर लौटते समय मेरे लिए कुछ खाने को ले आना. भूलना नहीं.'

4. 'ये इंटरनेट इतना धीरे क्यों चल रहा है? क्या तुमने पूरा डाटा यूज कर लिया? मुझे कुछ जरूरी काम करना था.' क्या आपको आपकी बहन ने कभी इंटरनेट की स्पीड को लेकर टोका है?

5. 'सुनो मम्मी-पापा को बिल्कुल मत बताना कि आज मुझे मेरा ब्वॉयफ्रेंड घर छोड़ने आया था.' ये एक ऐसी बात है जिसे लेकर दो बहनों के बीच जमकर सौदेबाजी होती है. एक का राज छिपाने के बदले दूसरी जमकर अपनी मनमानी करती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement