Advertisement

लीबिया तट के पास नौका से करीब 50 शव बरामद

लीबिया के उत्तरी तट के पास सुरक्षित निकाले गए एक प्रवासी नौका के सबसे अंदरूनी हिस्से से बुधवार को करीब 50 शव बरामद किए गए . इन शवों की बरामदगी के साथ ही इस साल समुद्र में मारे गए उन प्रवासियों की संख्या बढ़कर 2400 हो गई जो भूमध्यसागर पार कर यूरोप जा रहे थे .

439 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया 439 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
aajtak.in
  • लीबिया,
  • 27 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 3:19 AM IST

लीबिया के उत्तरी तट के पास सुरक्षित निकाली गई एक प्रवासी नौका के सबसे अंदरूनी हिस्से से बुधवार को करीब 50 शव बरामद किए गए. इन शवों की बरामदगी के साथ ही इस साल समुद्र में मारे गए उन प्रवासियों की संख्या बढ़कर 2400 हो गई जो भूमध्यसागर पार कर यूरोप जा रहे थे.

इटली के तटरक्षक बल ने कहा कि यूरोपीय संघ के ट्राइटन भूमध्य अभियान में हिस्सा ले रहा स्वीडिश जहाज ‘पोसिडेन’ ने जहाज से बुधवार को 439 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था.

Advertisement

समुद्र के रास्ते तस्करी का कारोबार
तटरक्षक अभियान केंद्र के पास बुधवार मदद मांगने वाली 10 रिक्वेस्ट आई थीं जिनमें से एक पर कार्रवाई करते हुए इन लोगों को बचाया गया. लीबिया के तस्कर शांत समुद्र का फायदा उठाकर प्रवासियों से खचाखच भरी अपनी नौकाएं यूरोप भेजते हैं.

यूरोप पहुंचकर शरण पाने की आस में हजारों प्रवासी इस साल भूमध्यसागर को पार करने की कोशिश में हैं.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement