Advertisement

UP में 50 IPS अफसरों का तबादला

तबादले की सूची के मुताबिक, शिवशंकर यादव एसपी जौनपुर बने हैं, वहीं स्वप्निल ममगैन एसपी अमेठी, मनोज कुमार झा एसपी बलिया और अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी एटा बने हैं.

यूपी के मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव यूपी के मुख्यमंत्री अखि‍लेश यादव
स्‍वपनल सोनल
  • लखनऊ,
  • 08 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में जश्न के दौरान गोलीबारी मामले में जहां एक ओर सपा विधायक नाहिद हसन के खि‍लाफ केस दर्ज किया गया है, वहीं इस गोलीकांड में बच्चे की मौत के बाद हरकत में आई यूपी सरकार ने 21 जिलों के SP समेत 50 IPS अफसरों का तबादला कर दिया है.

तबादले की सूची के मुताबिक, शिवशंकर यादव एसपी जौनपुर बने हैं, वहीं स्वप्निल ममगैन एसपी अमेठी, मनोज कुमार झा एसपी बलिया और अशोक कुमार त्रिपाठी एसपी एटा बने हैं. देवेंद्र पीएन पांडे एसपी टेक्निकल लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे एसपी मानवाधिकार बनाए गए हैं. सालिग राम एसपी एलआईयू मुरादाबाद, राजेश कृष्ण एसपी एलआईयू मेरठ, राकेश शंकर एसपी पीटीएस गोरखपुर, दिनेश पाल सिंह डीजीपी आफिस से अटैच, राजू बाबू सिंह पीएसी गोण्डा भेजे गए हैं, जबकि दीपक कुमार भट्ट एसपी कुशीनगर बने हैं.

Advertisement

इसी तरह अतुल शर्मा को एसपी रेलवे गोरखपुर बनाया गया है, वहीं संतोष कुमार सिंह एसपी एलआईयू वाराणसी, हीरालाल पीएसी गोरखपुर भेजे गए हैं. अजय कुमार को एसपी कम्प्यूटर सेल लखनऊ, कृपा शंकर सिंह एसपी बस्ती और सत्यार्थ अनिरुद्ध ओरैया के एसपी बने हैं. सुभाष चंद्र दुबे एसपी ट्रेनिंग सुरक्षा लखनऊ भेजा गया है, जबकि शिव हरि मीना एसपी मऊ, भारती सिंह पीएसी गौतमबुद्धनगर, शगुन गौतम पीएसी गाजियाबाद, कविंद्र प्रताप सिंह एसपी रेलवे इलाहाबाद, पवन कुमार एसपी रायबरेली, गंगा नाथ त्रिपाठी आरटीसी चुनार मिर्जापुर बनाए गए हैं.

अनीस अहमद पीएसी वाराणसी, एसपी उपाध्याय सीबीसीआईडी लखनऊ, राजीव मल्होत्रा एसपी फायर सर्विस लखनऊ, पुष्पांजलि एसपी कानपुर देहात, मनोज तिवारी एसपी बहराइच, अजय पाल एसपी हाथरस, देवरंजन वर्मा एसपी ट्रैफिक मुख्यालय लखनऊ, हेमंत कुटियाल एसपी श्रावस्ती, राजेश एस. PAC मेरठ, अशोक कुमार तृतीय एंटी करप्शन लखनऊ, सभाराज एसपी झांसी, सुनील कुमार सिंह एसपी फर्रुखाबाद, सुनील कुमार सिंह एसपी फर्रुखाबाद, एसएस चिनप्पा एसपी अमरोहा, हिमांशु कुमार एसपी मैनपुरी, संजीव त्यागी पीएसी मेरठ , बालेंदु भूषण सिंह पीएसी रायबरेली, सोनिया सिंह एसपी रेलवे लखनऊ, उमेश श्रीवास्तव एसपी कासगंज, अनिल कुमार राय एसपी सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ, एचएन सिंह एसपी सीतापुर बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement