Advertisement

कैश मिलती है सैलरी तो 500-1000 के नोट बंद होने का ये होगा असर...

काला धन और नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए 500 और 1,000 के नोट को बंद करना एक अच्छा कदम है. जानकारों की मानें तो इससे आपकी सैलरी पर भी असर पड़ सकता है. जानें कैसे -

500, 1000 रुपये के नोट बंद हो गए हैं 500, 1000 रुपये के नोट बंद हो गए हैं
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

क्या आपको अपनी सैलरी का हिस्सा या रिइम्बर्समेंट कैश में मिलता है? अगर हां! तो आपके एम्पलॉयर को इस पर दोबारा विचार कर सकना पड़ता है.

8 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी ने काला धन और नकली नोटों पर रोक लगाने के लिए 500 और 1,000 के नोट बंद कर दिए हैं. टीमलीज सर्विसेज की को-फाउंडर रितुपर्णा चक्रवर्ती कहती हैं, 'मोदी जी का यह कदम कुछ एम्पलॉयर्स को जरूर प्रभावित करेगा.'

Advertisement

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, रियल-एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर की फील्ड में ज्यादातर सैलरी कैश में दी जाती है. इन मामलों के जानकारों का मानना है कि अघोषित इक्नॉमी जल्द ही ऑर्गनाइज्ड सेक्टर में चले जाएंगे, जिससे एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. साथ ही कैश ट्रान्जेक्शन के कम हो जाने से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी प्रोविडेंट फंड की सीमा में आएंगे.

रैंडस्टैंड इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मूर्ति के उप्पालुरी का कहना है, 'इस बदलाव से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा क्योंकि इससे वो प्रोविडेंट फंड, मेडिकल क्लेम और भी अन्य सुविधाओं के हकदार होंगे.'

एक्जि‍क्यूटिव सर्च फर्म एक्जीक्यूटिव एक्सेस के मैनेजिंग डायरेक्टर रोनेश पूरी का भी कुछ यही मानना है. रोनेश कहते हैं, 'मोदी जी का यह कदम कंपनियों को उनकी सैलरी स्ट्रक्चर पर  दोबारा विचार करने पर मजबूर कर सकता है.'

Advertisement

हालांकि ज्यादातर कंपनियां अपने कर्मचारियों के साथ कैश में डील नहीं करती हैं. इसलिए उन पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement