Advertisement

पहले से ज्यादा शानदार होगी 'बाहुबली 2', ऐसे हो रही हैं तैयारियां

साल 2015 में 600 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार करने वाली पहली फिल्म 'बाहुबली' के सीक्वल को देखने के लिए भी दर्शक बेकरार हैं. आइए जानते हैं कैसी हो रही हैं इसके सीक्वल की तैयारियां...

बाहुबली बाहुबली
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 04 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 1:28 PM IST

'बाहुबली' की अपार सफलता के बाद लोगों को 'बाहुबली 2' का बेसब्री से इंतजार है. शानदार स्पेशल इफेक्ट्स के साथ 'बाहुबली' अब तक की सबसे महंगी फिल्म है और खबरें ये आ रही हैं कि 'बाहुबली 2' इससे भी ज्यादा रोचक होने वाली है.

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म का सेट बनाने में 500 से ज्यादा आर्टिस्ट जुटे हैं. 'बाहुबली' के मुकाबले इसमें कंप्यूटर ग्राफिक्स का कम इस्तेमाल होगा. फिल्म को रियलिस्टिक बनाने के लिए इसमें असली दिखने वाले सेट, प्रोप्स और डमी का इस्तेमाल किया जाएगा.'

Advertisement

ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के साथ एक नया कीर्तिमान स्थापित होगा और इसके लिए फिल्म की पूरी टीम कड़ी मेहनत कर रही है. फिल्म के डायरेक्टर ने बताया, 'बाहुबली 2' में नई तकनीक का शानदार प्रयोग होगा. फिल्म में कुछ ऐसे प्रोप्स यूज किए गए हैं जो देखने में एकदम रियल लगते हैं. फिल्म को देखते वक्त दर्शकों को पता ही नहीं चलेगा कि स्क्रीन पर दिख रही चीज असली है या नकली.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement