Advertisement

कोहरे की वजह से 53 ट्रेनें लेट, फ्लाइट्स पर भी असर

कोहरे की वजह से यातायात दिसंबर के महीने में लगातार प्रभावित हो रहा है. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 53 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. वहीं कोहरे की वजह से 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि 13 ट्रेनों को रद्द किया गया.

कोहरे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित कोहरे के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:46 AM IST

कोहरे की वजह से यातायात दिसंबर के महीने में लगातार प्रभावित हो रहा है. कोहरे के चलते धुंध है, जिससे यातायात की रफ्तार धीमी हो रही है. हालांकि गुरुवार को धुंध कुछ कम है. लेकिन कई ट्रेनें प्रभावित हैं. राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 53 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देर से चल रही हैं. वहीं कोहरे की वजह से 23 ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. जबकि 13 ट्रेनों को रद्द किया गया.

Advertisement

कोहरे की वजह से उड़ानें भी कई दिनों से प्रभावित हो रही हैं. राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से 3 घरेलू फ्लाइट्स लेट हुईं जबकि 1 घरेलू उड़ान को रद्द भी किया गया है. वहीं 5 इंटरनेशनल फ्लाइट लेट हुई हैं.

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर कई दिनों से लगातार जारी है. दिसंबर की शुरुआत से ही मौसम का रंग बदल गया है. कोहरे के चलते विजिबिलिटी कम होने की वजह से यातायात प्रभावित है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement