Advertisement

गाजियाबाद: स्कूल के पास गोलियों से भूनकर एक शख्स की हत्या

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लिंक रोड थाना इलाके के साहिबाबाद गांव में 54 साल के एक शख्स को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला. गोली से छलनी शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

गाजियाबाद के साहिबाबाद गांव की वारदात गाजियाबाद के साहिबाबाद गांव की वारदात
मुकेश कुमार/तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लिंक रोड थाना इलाके के साहिबाबाद गांव में 54 साल के एक शख्स को बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला. गोली से छलनी शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस केस दर्ज करके इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के लिंक रोड थाना इलाके के साहिबाबाद गांव के पास एक स्कूल पर 54 साल के मनोज खड़े थे. सुबह का समय था. कोहरे का फायदा उठाकर बदमाशों ने उनके उपर ताबड़तोड़ फायरिंग करके फरार हो गए. वारदात वाली जगह पर गली बेहद संकरी है, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे.

बताया जा रहा है कि मृतक मनोज किराए पर मकान देने काम करता था. साहिबाबाद गांव में भी उसका मकान है, जिसे किराए पर दिया हुआ था. वहां किराए के पैसे लेने आया था. वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement