Advertisement

राजस्थानः कैश वैन से 57 लाख रुपये की लूट, बाइक पर आए थे लुटेरे

अभिषेक और दुर्गेश का कहना है कि वह लोग नीचे उतरकर पंचर टायर को देख ही रहे थे कि तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां आए और हथियारों के बल पर उन्होंने वैन में रखे 57 लाख रुपये लूट लिए.

पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं पुलिस की कई टीम बदमाशों की तलाश में लगी हैं
शरत कुमार
  • भीलवाड़ा,
  • 21 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST

राजस्थान के भीलवाड़ा में दिनदहाड़े 57 लाख रुपये की लूट से सनसनी फैल गई. पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में कैश डालने जा रही कैश वैन से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 57 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, घटना सोमवार दोपहर तकरीबन 2 बजे की है. एटीएम में कैश डालने के लिए अधिकृत लोजी कैश सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के दो कर्मचारी अभिषेक और दुर्गेश 57 लाख रुपये लेकर निकले थे. यह कैश इन्हें रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में फीड करना था.

Advertisement

वह लोग कैश वैन से निकले ही थे कि कुछ दूरी पर उनकी गाड़ी का टायर पंचर हो गया. अभिषेक और दुर्गेश का कहना है कि वह लोग नीचे उतरकर पंचर टायर को देख ही रहे थे कि तभी दो बाइक पर सवार तीन युवक वहां आए और हथियारों के बल पर उन्होंने वैन में रखे 57 लाख रुपये लूट लिए.

दिनदहाड़े लूटपाट की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. बदमाशों की उम्र करीब 20 से 25 साल बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है. पुलिस की एक टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

वहीं यूपी के गाजियाबाद में भी सोमवार को दिनदहाड़े बदमाशों ने एक शख्स से 15 लाख रुपये लूट लिए. पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है. इसी मामले में चेकिंग के दौरान एनएच-24 के पास से चोरी और लूट की कई वारदात कर चुके दो बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े. जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी इसरार और इमरान हैं, जोकि दादरी की नई आबादी बस्ती के रहने वाले हैं. दोनों ने जनवरी से मार्च के बीच में चोरी और लूट की 6 वारदातों को अंजाम दिया था.

Advertisement

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement