Advertisement

जेटली ने कांग्रेस की 'विफलता के स्मारक' मनरेगा का बजट 5700 करोड़ बढ़ाया

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट 2015 में मनरेगा का बजट 5700 करोड़ रुपये बढ़ाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. गौरतलब है कि बजट से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया था.

Arun Jaitley Arun Jaitley
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:39 AM IST

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बजट में मनरेगा का बजट 5700 करोड़ रुपये बढ़ाकर लोगों को हैरत में डाल दिया है. गौरतलब है कि बजट से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा को लेकर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए कांग्रेस पर मनरेगा को लेकर जमकर निशाना साधा था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि एनडीए सरकार मनरेगा जैसी योजना को बंद नहीं करेगी. बल्कि ढोल बाजे के साथ उसका प्रचार करेगी, क्योंकि मनरेगा यूपीए की विफलताओं का स्मारक है.

Advertisement

ग्रामीण लोगों को रोजगार देने के मकसद से शुरू की गई मनरेगा योजना यूपीए की फ्लैगशिप योजनाओं में शुमार थी. हालांकि एनडीए सरकार आने के बाद मनरेगा पर मोदी सरकार के रुझान सकारात्मक नहीं दिखे. इसके बाद लोकसभा में प्रधानमंत्री के भाषण के बाद लगने लगा कि एनडीए सरकार शायद ही मनरेगा को गंभीरता से आगे बढ़ाए.

हालांकि चौंकाते हुए वित्तमंत्री ने बजट में मनरेगा के लिए बजट बढ़ा दिया है. 2005 में यूपीए की इस योजना के शुरू होने के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने अब तक सबसे ज्यादा पैसा दिया है.

मोदी ने कहा था, 'मेरी राजनीतिक समझ मुझे बताती है कि मनरेगा को बंद न किया जाए, क्योंकि यह तो यूपीए की विफलताओं का जीता-जागता स्मारक है. इतने सालों के राज के बाद आप गरीब आदमी के लिए बस इतना कर पाए कि वह महीने में कुछ दिन गड्ढे खोदे.'

Advertisement

वित्तमंत्री ने बजट में मनरेगा के लिए पैसा बढ़ाने के साथ इसे राष्ट्रीय प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार मनरेगा के जरिए रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई बेरोजगार न रहे.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement