Advertisement

दिल्ली में भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

दिल्ली के बदरपुर टोल फ्लाईओवर के पास कार और ट्रक की भयंकर टक्कर में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई.

दिल्ली में सड़क हादसा दिल्ली में सड़क हादसा
अकरम शकील
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

दिल्ली के बदरपुर में हुए सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक मरने वालों में सभी एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. हादसा उस समय हुआ जब बदरपुर टोल फ्लाईओवर के पास कार और ट्रक की भयंकर टक्कर हो गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई. पुलिस हादसे की जांच कर रही है.

Advertisement

गुरुवार को हिमाचल में सड़क हादसे में महिला समेत पांच लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में एक कार के गहरे खड्ढे में गिरने की वजह से एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई. खड्ढे में गिरते ही कार में आग लग गई थी. इस हादसे में चार अन्य लोग घायल भी हुए. हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा 200 किलोमीटर दूर जिले की लुग घाटी में हुआ, जब गाड़ी 400 मीटर गहरे खड्ढे में लुढ़क गई और उसमें आग लग गई. पुलिस घायलों को कुल्लू के एक अस्पताल में भर्ती करवाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement