Advertisement

नोएडा एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की भिड़ंत, 6 लोगों की मौत

यह परिवार छठ मनाकर वापस दिल्ली लौट रहा था. यह परिवार दिल्ली के बदरपुर इलाके का रहने वाला था. जिस कार में आग लगी उसमें पति- पत्नी और उनके दो बच्चे मौजूद थे. इन चारों के अलावा कार में 2 और लोग भी मौजूद थे. एक्सिडेंट में कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई.

सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत
तनसीम हैदर
  • नोएडा,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

नोएडा एक्सप्रेस हाईवे पर एक बार फिर भयानक हादसा हुआ है. नोएडा हाईवे से दिल्ली आते समय इनोवा कार और i10 कार के बीच जबर्दस्त टक्कर हो गई. टक्कर होते ही i10 कार में आग लग गई और कार में सवार 6 लोगों की झुलसने से मौत हो गई.

यह परिवार छठ मनाकर वापस दिल्ली लौट रहा था. यह परिवार दिल्ली के बदरपुर इलाके का रहने वाला था. जिस कार में आग लगी उसमें पति- पत्नी और उनके दो बच्चे मौजूद थे. इन चारों के अलावा कार में 2 और लोग भी मौजूद थे. एक्सिडेंट में कार में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

दिल्ली के बदरपुर स्थित उनके घर में गमों का पहाड़ टूट गया है. परिवार के मुखिया आनंद सोनी (26) अपनी बीवी खुशबू (24 ) दो बच्चों और दो दोस्तों के साथ छठ पर्व मना कर बिहार के गोपालगंज से दिल्ली आ रहे थे. लेकिन तेज रफ्तार में चलते हुए नोएडा हाईवे पर आकर उनकी i10 कार की टक्कर साथ चल रही एक इनोवा कार से हो गई.

टक्कर इतनी भयानक थी कि आई i10 कार में तुरंत आग लग गई और कार में सवार सभी छह लोगों की झुलसने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. उनके घर में मातम का माहौल है क्योंकि एक पूरा परिवार सड़क हादसे में खत्म हो गया.

बता दें कि एक्सप्रेस हाईवे पर आए दिन रफ्तार का कहर लोगों की जानें ले रहा है, लेकिन फिर भी सरकार की तरफ से रोड सेफ्टी के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं जिससे एक के बाद एक हो रहे इन हादसों को रोका जा सके. फिलहाल यूपी पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement