Advertisement

अलग होने के बाद एक्स के बारे में कुछ ऐसा सोचती हैं लड़कियां

अलग होने के बावजूद एक्स साथी के बारे में जानने की इच्छा होती ही है और इसी के चलते लोग समय-समय पर अपने एक्स का फेसबुक पेज चेक करते हैं. कुछ कॉमन फ्रेंन्ड्स के माध्यम से उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

एक्स के बारे में लड़क‍ियां सोचती हैं ये बातें एक्स के बारे में लड़क‍ियां सोचती हैं ये बातें
भूमिका राय
  • नई दिल्ली,
  • 03 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

इस बात में तो कोई शक नहीं है कि पहला प्यार भूलना बहुत मुश्क‍िल होता है. पहला प्यार सफल हो या असफल, उसकी यादें जिंदगीभर साथ बनी रहती हैं. हममें से कई लोग ऐसे होंगे जिनका पहला प्यार कामयाब नहीं हुआ होगा और उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ना पड़ा होगा. लेकिन उस शख्स और उससे जुड़ी यादें तो आज भी कहीं न कहीं होंगी...

Advertisement

अलग होने के बावजूद एक्स साथी के बारे में जानने की इच्छा होती ही है और इसी के चलते लोग समय-समय पर अपने एक्स का फेसबुक पेज चेक करते हैं. कुछ कॉमन फ्रेंन्ड्स के माध्यम से उसके बारे में जानने की कोशिश करते हैं. पर सामने से जाकर उसके बारे में पता करने हिम्मत नहीं हो पाती है.

पर क्या आप जानते हैं पूर्व प्रेमी को लेकर ज्यादातर लड़कियों के दिमाग में क्या चलता रहता है?

1. क्या होगा जब उसे फेसबुक के इस नए फीचर से ये पता चल जाएगा कि मैंने उसका पेज चेक किया है?

2. अरे नहीं! मेरी रूम-मेट तो उसके दोस्त की बहन है. अब क्या होगा?

3. उसने ये बुरा-सा स्टेटस मेरे लिए ही डाला होगा क्योंकि इसी तारीख के आस-पास हमारा ब्रेकअप हुआ था.

Advertisement

4. अरे ये लड़की कौन है उसके साथ, जो तस्वीर में उसके इतना करीब खड़ी है?

5. क्या ये सही होगा कि मैं उस लड़की का भी प्रोफाइल चेक करूं?

6. अरे इसने अपनी दाढ़ी क्यों बढ़ा ली है? ये कितना बुरा दिख रहा है!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement