Advertisement

इन 6 बातों का रखेंगे ध्यान तो आसानी से साफ होंगे जूठे बर्तन

बर्तन धोना किचन का सबसे जरूरी काम है और कह सकते हैं कि सबसे झंझट वाला भी. लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखकर इसी काम को बहुत आसानी से किया जा सकता है.

बर्तन धुलते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान बर्तन धुलते समय रखें इन 6 बातों का ध्यान
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 2:34 PM IST

साफ और चमकती किचन चाहिए तो आपको बर्तनों की सफाई पर खास ध्यान देना होगा. बर्तन धोने का काम कई लोगाें को बहुत कठिन लगता है. हालांकि एेसा है नहीं.

अगर आप काम करने के दौरान तुंरत बर्तन नहीं धो पाती हैं और मदद के लिए कोई बाई नहीं मिल रही है तो कुछ बातों का ध्‍यान रखके आप इस काम को आसान बना सकती हैं.

Advertisement

सारे बर्तन एक साथ जमा कर लें
बर्तन धोने से पहले पूरे घर को चेक कर लें और सारे जूठे बर्तनों को एक ही जगह इकट्ठा कर लें. प्लानिंग से काम करने पर आपको बार-बार भागना नहीं पड़ेगा. बर्तन धुलने की सामग्री जैसे- साबुन, स्‍क्रबर और तौलिया भी पास में रख लें.

बर्तनों को पहले पानी में भिगो दें
बर्तनों को धुलने से पहले गर्म पानी में भिगो दें ताकि इनसे चिकनाई छूट जाए और इनको साफ करने में ज्‍यादा मशक्‍कत न करनी पड़े.

बर्तनों को धोने से पहले
जूठे बर्तनों को पानी से साफ करके किसी अलग टब या स्लैब पर ही रख लें. ऐसा करने से आपका काम भी कम हो जाएगा और आपको बर्तनों से बार-बार जूठन भी नहीं निकालनी पड़ेगी. बर्तनों को स्क्रब करने के बाद उन्‍हें छोटे से लेकर बड़े के क्रम में धोना शुरू करें.

Advertisement

हल्‍के बर्तन और क्रॉकरी पहले साफ करें
कांच के बर्तन और चीनी मिट्टी के बर्तनों को धोकर अलग रख लें ताकि इनके टूटने का खतरा कम रहे. चम्‍मच, कांटे और चाकू भी पहले ही साफ कर लें.

बर्तनों को धोने के बाद
बर्तनों को धोने के बाद एक साथ घुसाकर कर न रख दें. पहले इन्हें सूखने दें और फिर किचन टॉवल से पोंछने के बाद रैक में रखें.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement