Advertisement

बुधवार को करें ये उपाय, दूर होगा बुध दोष

अगर आप बुध दोष से परेशान हैं तो बुधवार को किए गए ये आसान से उपाय आपको जल्दी ही बुध दोष से बाहर निकाल सकता है. जानें क्या हैं वो उपाय...

भगवान गणेश भगवान गणेश
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

बुधवार का दिन गणेश जी का होता है. वो सभी देवताओं में सबसे प्र‍िय हैं, इसलिए उनकी पूजा सभी देवताओं से पहले की जाती है. उनकी पूजा-अर्चना करने से घर में सुख शांति और समृद्ध‍ि आती है. जानकार मानते हैं कि अगर बुधवार के दिन कुछ उपाय किये जाए तो बुध ग्रह का अच्छा प्रभाव पड़ता है.

बुधवार और चतुर्थी को करें यह विशेष पूजा, मिलेगा हर सुख

Advertisement

अगर आप पर बुध दोष है और आप इस दोष से जल्दी बाहर निकलना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन किए गए ये छोटे-छोटे उपाय आपका दोष खत्म कर सकते हैं.

संकष्ठी चतुर्थी को करें विशेष गणेश पूजन, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

1. गणपति को मोदक बेहद पसंद है, ये तो आप जानते ही हैं. अगर आप बुधवार के दिन शि‍व पुत्र को मोदक का भोग लगाएं तो बुध ग्रह के दोष दूर हो सकते हैं.

 

दिवाली पूजन से पहले गणेश स्तुति करने से बैठेगा धन वैभव...

 

2. अगर आप पर बुध दोष का प्रभाव है तो आपको सबसे छोटी उंगली में पन्न रत्न धारण करना चाहिए. पर इससे पहले ज्योतिषी से सलाह जरूर ले लें.

 

3. बुधवार के दिन गाय को हरी घास खि‍लाने से भी गणपति की कृपा होती है और बुध दोष का प्रभाव कम होता है.

Advertisement

गणेश जी को बतानी है मन की बात तो चिट्ठी इसे पते पर भेजो...

 

4. बुधवार के दिन गणपति को सिंदुर चढ़ाएं. इससे सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी. 

5. बुधवार के दिन स्नान कर मंदिर में गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं. दूर्वा की 11 या 21 गांठ चढ़ाने से फल जल्दी मिलता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement