Advertisement

पंजाब: राहुल के आगे दुखड़ा रोने वाले किसान ने की खुदकुशी

बेमौसम बरसात से खराब हुई फसल की वजह से किसानों की खुदकुशी का सिलसिला जारी है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के एक ऐसे किसान ने हाल ही में खुदकुशी कर ली, जिसने कुछ महीने पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी अपना दुखड़ा सुनाया था.

Rahul Gandhi Rahul Gandhi
aajtak.in
  • सरहिंद,
  • 10 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST

बेमौसम बरसात से खराब हुई फसल की वजह से किसानों की खुदकुशी का सिलसिला जारी है. पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के एक ऐसे किसान ने हाल ही में खुदकुशी कर ली, जिसने कुछ महीने पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी अपना दुखड़ा सुनाया था.

62 साल के सुरजीत सिंह ने बुधवार सुबह सल्फास खाकर जान दे दी. सुरजीत के बेटे कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह अपने पिता के साथ सुबह खेतों पर काम करके लौटा, फिर उन्होंने उसे डीजल लेने भेज दिया. जब कुलविंदर वापस आए तो सुरजीत के मुंह से झाग निकल रहा था और उनके पास से सल्फास की बू आ रही थी.

Advertisement

कुछ दिन पहले जब राहुल गांधी फतेहगढ़ साहिब दौरे पर पहुंचे थे तो सुरजीत ने उन्हें किसानों के कर्ज के बोझ तले दबे होने के बारे में बताया था. उनके बेटे कुलविंदर ने बताया, 'हमारे पास 6 एकड़ जमीन है और हम बाकी 19 एकड़ ठेके पर लेकर खेती करते हैं. फसल बर्बाद होने के कारण हम पर कर्ज का बोझ बढ़ गया था.' कुलविंदर ने प्रशाशन से किसानों के कर्ज माफ़ करने की मांग की.

किसान की खुदखुशी के मामले मे सरहिंद के विधायक कुलजीत सिंग नागरा ने पंजाब और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. सुरजीत की खुदकुशी के मामले में जब जांच अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना था कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है और अब रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement