Advertisement

गैस कंपनी Indane से 67 लाख आधार डीटेल्स लीक

Aadhaar Leak: एक बार फिर से रिपोर्ट आ रही है कि लाखों लोगों के आधार नंबर्स लीक हुए हैं. इस बार गैस एजेंसी इंडेन की वेबसाइट से ये डेटा लीक हुआ है. फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर का दावा.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

67 लाख आधार नंबर लीक हुए हैं, ये दावा है कि फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर Robert Baptiste का. इन्होंने इससे पहले भी आधार लीक का खुलासा किया है. मीडियम रॉबर्ट ने एक ब्लॉग लिखा है. इसमें कहा गया है कि इंडिन गैस एजेंसी इंडेन ने 67 लाख आधार नंबर्स लीक कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए इंडेन की वेबसाइट्स है जहां से ये डेटा लीक हुआ है.

Advertisement

हालांकि इस बार उन्होंने जो दावा किया है वो किसी दूसरे सिक्योरिटी रिसर्चर के हवाले से है जिन्होंने अपनी पहचान जाहिर करने से मना किया है. सिक्योरिटी रिसर्चर ने कस्टम टूल के सहारे 11 हजार इंडेन डीलर्स का कस्टमर डेटा कलेक्ट करने का दावा किया है. इस डेटा में कस्टमर का नाम, पता और आधार नंबर शामिल है. 

UPDATE

आधार लीक की इस रिपोर्ट के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से ये स्टेटमेंट जारी किया गया है.

इंडियन ऑयल अपने सॉफ्टवेयर से सिर्फ आधार नंबर कैप्चर करता है जो एलपीजी सबसिडरी के ट्रांसफर के लिए जरूरी होता है. कोई भी दूसरे तरह की आधार से जुड़ी जानकारी इंडियन ऑयल नहीं लेता है, इसलिए आधार डेटा लीकेज संभव ही नहीं है.

भारत में इंडेन के 90 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं. आधार की बात करें तो लगभग 90 फीसदी से ज्यादा भारतीय के पास अब आधार है. आधार की सिक्योरिटी को लेकर बहस पहले से ही चलती आई है. इससे पहले भी आधार लीक के कई मामले आए हैं और ये ताजा मामला एक बार फिर से आधार की सिक्योरिटी और प्रिवेसी को लेकर डिबेट शुरू कर सकता है. हालांकि यह थर्ड पार्टी लीक है, इसलिए शायद इस मामले पर UIDAI कुछ न कहे.

Advertisement

हालांकि इस वेबसाइट में ऐक्सेस के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होती है, लेकिन इस वेबसाइट का एक पार्ट गूगल में इंडेक्स्ड है. इससे कोई भी लॉगइन पेज को बाइपास करके डीलेट के डेटाबेस में आसानी से एंटर कर सकता है.

Robert Baptiste के मुताबिक इंडेन के लोकल डीलर्स के पास ऑथेन्टिकेशन न होने की वजह से लोगों के आधार नंबर्स, ऐड्रेस और उनके नाम लीक हुए हैं. इंडेन के 11 हजार से ज्यादा डीलर्स हैं और लगभग हर जगह से डेटा लीक हुआ है. इस लीक से प्रभावित होने वाले कस्टमर्स की संख्या लगभग 67 लाख है. फिलहाल न तो UIDAI और न ही इंडेन ने इस रिपोर्ट पर कोई स्टेटमेंट जारी किया है.

Robert Baptiste ने कहा है कि उन्हें एक ट्विटर फौलॉअर ने इस बारे में बताया, उन्होंने की जांच की. 15 फरवरी को उन्होंने इस बारे में इंडेन को बताया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement