Advertisement

10 साल में 7.5 लाख ईसाई और मुसलमानों की हुई घर वापसी: तोगड़िया

तोगड़िया ने कहा, 'घर वापसी की हमारी दर हर साल करीब 15,000 की है, लेकिन पिछले साल हम 40,000 को पार कर गए. यह आरएसएस के आंकड़ों से अलग है.'

विहिप नेता प्रवीण तोगड़ि‍या विहिप नेता प्रवीण तोगड़ि‍या
स्‍वपनल सोनल
  • सूरत,
  • 09 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

'धर्म परिवर्तन' और 'घर वापसी' जैसे मुद्दों पर शांत हो चुकी सियासी लहर को विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया ने फिर से हवा दी है. विश्व हिंदू परिषद के नेता तोगड़िया ने दावा किया है कि उनके संगठन ने पिछले 10 साल में 7.5 लाख से ज्यादा ईसाइयों और मुसलमानों को हिंदू बनाया है.

तोगड़िया ने गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'पिछले 10 साल में हमने 5 लाख से ज्यादा ईसाइयों और 2.5 लाख मुसलमानों की घर वापसी करवाई है. घर वापसी की हमारी दर हर साल करीब 15,000 की है, लेकिन पिछले साल हम 40,000 को पार कर गए. यह आरएसएस के आंकड़ों से अलग है.'

Advertisement

पाकिस्तान के हिंदुओं को मिले भारत की नागरिकता
तोगड़िया ने भारत में हिंदुत्व को बचाने के लिए 'घर वापसी' के अभियान को जारी रखने का आह्वान किया. कार्यक्रम के बाद तोगड़िया ने मीडिया से बातचीत में पाकिस्तान के हिंदुओं को भी भारत की नागरिकता देने की मांग की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement