Advertisement

बॉलीवुड की ये बड़ी हस्त‍ियां नहीं जानतीं - कॉलेज लाइफ कैसी होती है

अपनी जिंदगी के जिस दौर को हम खूब बिंदास और मस्ती भरा मानते हैं, बॉलीवुड के ये सितारे उसे देख ही नहीं पाए हैं...

bollywood celebs bollywood celebs

सफल होने के लिए क्या चाहिए? डिग्रियों का अंबार या फिर हुनर? अगर इन बॉलीवुड सितारों को देखें तो हुनर इस मामले में जीतता नजर आता है. करियर बनाने के लिए इन्होंने पढ़ाई बीच में छोड़ दी, लेकिन इसी के साथ ये कॉलेज लाइफ की मस्ती से भी अनजान रह गए हैं. 

1. करिश्‍मा कपूर: अपनी अदाकारी से नए कीर्ति‍मान गढ़ने वाली करिश्‍मा ने 'प्रेम कैदी' फिल्‍म से अपने फिल्‍मी सफर की शुरुआत की थी. उस समय वह महज 16 साल की थीं. बॉलीवुड में व्‍यस्‍तता के चलते उन्‍होंने अपनी स्‍कूलिंग भी बीच में छोड़ दी थी.

Advertisement

2. सलमान खान: हमारे बजरंगी भाईजान ने नेशनल कॉलेज, बांद्रा से अपनी पढ़ाई शुरू की लेकिन बॉलीवुड में आगाज के बाद वह बीच में छूट गई.

3. सोनम कपूर: स्‍टाइल के लिए चर्चा में रहने वाली सोनम ने 12वीं तक पढ़ाई पूरी की है. हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान उन्‍होंने बताया कि ग्रेजुएशन पूरी नहीं कर पाने का उनको बेहद अफसाेस है और वह जल्‍द ही इसे पूरी करना चाहती हैं.

4. दीपिका पादुकोण: अपने कूल लुक और स्‍टाइल के लिए फिल्‍म जगत में जगह बनाने वालीं 'तमाशा गर्ल' दीपिका ने बंगलुरू के माउंट कारमेल में एडमिशन लिया था, लेकिन मॉडलिंग असाइमेंट में बिजी रहने के चलते उन्‍हें पढ़ाई बीच में छोड़नी पड़ी. इसके बाद उन्‍होंने इग्‍नू से शॉट टर्म कोर्स के लिए आवेदन किया लेकिन इसे भी बीच में छोड़ना पड़ा.

Advertisement

5. अक्षय कुमार: मिस्‍टर खिलाड़ी के नाम से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले अक्षय ने मार्शल आर्ट सीखने के लिए अपना कॉलेज लाइफ को बाय-बाय बोल दिया था.

6. ऐश्‍वर्या राय: अपनी खूबसूरती से देश ही नहीं दुनिया में भी लोगों को दीवाना बनाने वाली ऐश ने 1994 में मिस वर्ल्‍ड बनने के बाद अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी. उनका सपना आर्किटेक्‍ट बनने का था.

7. करीना कपूर: करीना कॉलेज टाइम में वकील बनना चाहती थीं. उन्‍होंने मि‍ठीबाई कॉलेज, मुंबई में एडमिशन भी लिया लेकिन रिफ्यूजी फिल्‍म में ब्रेक मिल जाने के बाद वह इतनी व्यस्त हो गईं कि पढ़ाई पूरी नहीं कर पाईं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement