Advertisement

UP: दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, 2 गिरफ्तार

घटना शहाजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के धारा गांव की है. यहां राम औतार नाम का दलित युवक शहर से अपने गांव वापस लौट रहा था. इसी बीच घात लगाए बैठे लोगों ने उनकी हत्या कर दी.

घटना के बाद इलाके में तनाव घटना के बाद इलाके में तनाव
आईचौक/अंजलि कर्मकार
  • शाहजहांपुर,
  • 20 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रविवार को बेखौफ दबंगों ने एक दलित युवक की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की तालाश जारी है.

क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, घटना शहाजहांपुर के पुवायां थाना क्षेत्र के धारा गांव की है. यहां राम औतार नाम का दलित युवक शहर से अपने गांव वापस लौट रहा था. इसी बीच घात लगाए बैठे गांव के ही गुडडू, रामनिवास और गौरव सहित लगभग 10 लोगों ने उसे घेर लिया. बदमाशों ने उसे लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला.

Advertisement

बीच-बचाव में दो घायल
आरोपियों ने राम औतार को बचाने आए उसके परिवार के दो लोगो को भी घायल कर दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से इलाके में तनाव है. लिहाजा गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement