Advertisement

गढ़चिरौली: नक्सली हमले में 7 जवान शहीद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला हुआ है जिसमें 7 जवान शहीद हो गए हैं और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Naxal Attack Naxal Attack
aajtak.in
  • गढ़चिरौली,
  • 11 मई 2014,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा नक्सली हमला हुआ है जिसमें 7 जवान शहीद हो गए हैं और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि पुलिस के वाहन में सवार 9 जवान गश्त पर निकले थे. इसी दौरान उनका वाहन बारूदी सुरंग का शिकार हो गया. पुलिस के मुताबिक, यह सुरंग नक्सलियों ने बिछाई थी.

घटना सुबह 9:40 बजे की है जब पुलिसकर्मी जिले में चामोरशी तालुका के पावीमुरंदा और मुरमुरी गांवों के बीच जंगलों में अपने अभियान के लिए जा रहे थे.

Advertisement

अधिकारियों के मुताबिक, मारे गए सुरक्षाकर्मी महाराष्ट्र के विशेष सी-60 नक्सल निरोधी अभियान बलों के थे और विस्फोट उस वक्त हुआ जब मुरमुरी-चामुरी के बीच से उनका वाहन गुजर रहा था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, 'नक्सलियों के हमले में हमारे सात जवान मारे गये। घटना गढ़चिरोली की है.' उन्होंने कहा कि घायलों को हवाई रास्ते से नागपुर लाया गया। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

बारूदी सुरंग विस्फोट के बाद पुलिस और माओवादियों के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस के मुताबिक वन क्षेत्र में अब भी गोलीबारी चल रही है.

पूर्वी महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्रों में है. पुलिस ने हाल में ही यह आंकड़ा जारी किया था कि जिले में पिछले 25 साल में सत्ता विरोधी संगठनों की ओर से कुल 417 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया, जिनकी कीमत 15 करोड़ रुपये से ज्यादा थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement