Advertisement

72 वर्षीय नेपाली दुनिया का सबसे बौना व्यक्ति

नेपाल के 72 वर्षीय एक नागरिक को दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति के रूप में गिनीज बुक में शामिल किया गया है. उनकी लंबाई सिर्फ 54.6 सेंटीमीटर है. गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने चंद्र बहादुर दांगी को सबसे नाटे व्यक्ति के रूप में शामिल किया है.

चंद्र बहादुर दांगी चंद्र बहादुर दांगी
भाषा
  • काठमांडु,
  • 27 फरवरी 2012,
  • अपडेटेड 8:17 PM IST

नेपाल के 72 वर्षीय एक नागरिक को दुनिया के सबसे छोटे व्यक्ति के रूप में गिनीज बुक में शामिल किया गया है. उनकी लंबाई सिर्फ 54.6 सेंटीमीटर है. गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड ने चंद्र बहादुर दांगी को सबसे नाटे व्यक्ति के रूप में शामिल किया है.

गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की एक टीम ने इस रिकार्ड की पुष्टि की. दांगी का दावा है कि वह 72 साल के हैं. दांगी का वजन 12 किलोग्राम है.

Advertisement

दांगी ने कहा कि काफी अच्छा लग रहा है, मैं काफी खुश हूं. मैं पूरी दुनिया में अपने देश को बढ़ावा देने के लिए काम करूंगा. अब तक यह रिकार्ड फिलीपीन के जनरे बालाविंग के नाम था जिनकी लंबाई 59.9 सेमी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement