Advertisement

चोरों के बड़े गिरोह का पर्दाफाश, एक करोड़ के 735 फोन बरामद

दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही इस गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

1 करोड़ 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद 1 करोड़ 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

एक, दो, तीन, चार....इसे गिनते-गिनते थक आप जाएंगे. जी हां, लोगों से चोरी किए गए इन मोबाइल फोन की संख्या 735 है. दिल्ली पुलिस ने मोबाइल चोरों के एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपये के मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इसके साथ ही इस गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार करके पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक गैंग दिल्ली में सक्रिय है, जो लोगों से मोबाइल फोन छीन लेता है. मोबाइल फोन का आईएमईआई नंबर बदलकर उसको कम दामों में बेच देता है. पुलिस ने छापा मारकर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इस गैंग में चोर, स्नैचर, रिसिवर और एक इंजीनियर भी शामिल हैं.

डीसीपी रोमील बानिया के मुताबिक, इस गैंग के तार दिल्ली-एनसीआर से लेकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और नेपाल तक जुड़े थे. इनके टारगेट पर महंगा स्मार्ट फोन होता था. मोबाइल चोरी करके दिल्ली के गफ्फार मार्केट में ट्रेंड इंजीनियर के जरिए फोन का आईएमईआई नंबर बदल कर उसे नया बना दिया जाता था. इसके बाद उसे फिर से बेच दिया जाता था.

पुलिस के मुताबिक, यह गैंग 3 से 4 दिन में ही 500 से 1000 फोन चोरी कर लेता था. पुलिस इनसे पूछताछ करके यह पता कर रही है कि आखिर गैंग में इनके अलावा और कितने लोग शामिल हैं. ऐसे में इस बात का भी डर है कि कहीं मोबाइल का आईएमईआई नंबर तक बदलकर आंतकी देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा न बन जाएं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement