Advertisement

आपको भी नहीं पता होंगी प्यार से जुड़ी ये 8 मजेदार बातें

प्यार को लेकर हम सभी की अपनी सोच और धारणाएं होती हैं लेकिन कई ऐसी बातें है जो आपको आश्चर्यचकित कर सकती हैं.

8 amazing and interesting facts about love 8 amazing and interesting facts about love
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

प्यार एक बहुत खास एहसास है और अब तो इसे वैज्ञानिक भी अपनी मंजूरी दे चुके हैं. ऐसे में कोई लाख कोशिश कर ले फिर भी इसके महत्व को कम नहीं कर सकता है. कोई ये नहीं कह सकता कि ऐसा सिर्फ फिल्मों में ही होता है. असल जिन्दगी में प्यार जैसा कुछ भी नहीं होता है.

प्यार को लेकर हम सभी की अपनी सोच और धारणाएं होती हैं लेकिन कई ऐसी बातें है जो आपको आश्चर्यचकित कर सकती हैं. पर एक बात जो तय है वो ये कि प्यार एक सकारात्मक भावना है जो इंसान को भी सकारात्मक रहने में मदद करता है.

Advertisement

प्यार करने के भावनात्मक फायदे तो हैं ही साथ ही ये स्वास्थ्य के लिए भी बहुत अच्छा है. आइए जानते हैं प्यार से जुड़ी कुछ रोचक और मजेदार बातें:

1. कई जीव-जंतु जिन्दगीभर एक ही साथी के साथ रहते हैं. वो भी एक-साथी के नियम का पालन करते हैं. हंस, गौरैया, कई प्रजातियों के गिद्ध और लंगूर एक ही साथी के साथ रहते हैं.

2. जब आप अपने पार्टनर की आंखों में पांच मिनट तक लगातार देखते हैं तो उस दौरान आपका दिल भी उसी तालमेल में धड़कता है.

3. किसी शख्स को पसंद करने में हमें सिर्फ कुछ मिनटों का समय लगता है. कुछ मिनट के अंतराल में ही हम ये तय कर लेते हैं कि वो शख्स अच्छा है या नहीं.

4. गले लगना किसी दवा की तरह है. जब आप किसी अपने के गले लगते हैं तो आपकी छोटी-छोटी तकलीफ अपने आप ही दूर हो जाती है.

Advertisement

5. कई सर्वे में ये बात भी कही गई है कि अगर आप अकेले हैं तो अपने प्रेमी की तस्वीर देखने से आपको अच्छा महसूस होगा. इसमें दर्द में आराम देने की ताकत है.

6. प्यार भी किसी नशे से कम नहीं है. वैज्ञानिकों का मानना है कि प्यार इंसान के दिमाग में एक ऐसी जगह बना लेता है जहां उसे परमसुख की अनुभति होती है. ये बिल्कुल उसी तरह की फीलिंग होती है जैसे नशा करने बाद महसूस होता है.

7. शोधकर्ताओं का मानना है कि जब किसी लड़के को सिर्फ लड़की के साथ मेल-जोल बढ़ाना होता है तो वो उसकी बॉडी-लैंग्वेज पर अधिक ध्यान देता है पर अगर वो उस लड़की में अपनी लाइफ-पार्टनर को देखता है तो उसके लिए उसका चेहरा सबसे महत्वपूर्ण हो जाता है.

8. जिन्दगी में प्यार की अपनी अहमियत है. अगर किसी की जिन्दगी में प्यार नहीं है तो वो अवसाद और अकेलेपन का शिकार हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement