Advertisement

IIT-JEE में 'सुपर 30' के 28 स्‍टूडेंट्स रहे सफल

आईआईटी-जेईई में इस बार 'सुपर 30' के 28 छात्र सफल रहे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक ने रविवार को दी. सफल उम्मीदवार दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं.

Anand Kumar Anand Kumar

बिहार में छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग संस्थान 'सुपर 30' के 28 छात्र इस साल आईआईटी-जेईई में सफल रहे. यह जानकारी संस्थान के निदेशक ने रविवार को दी. सफल उम्मीदवार दैनिक मजदूर, सीमांत किसान और प्रवासी मजदूरों के बच्चे हैं.

'सुपर 30' के संस्थापक-निदेशक आनंद कुमार ने कहा, 'हम खुश हैं कि इस साल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में हमारे 30 में से 28 सफल रहे. इसका श्रेय छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों को जाता है.'

Advertisement

संस्थान के निदेशक ने कहा कि इस साल आईआईटी-जेईई के परिणामों ने एक बार फिर इस सच्चाई को रेखांकित किया है कि उचित अवसर मिलने पर गरीब परिवारों के छात्र भी प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में पहुंच सकते हैं.

संस्थान गरीब परिवारों के बच्चों का चयन करता है और उन्हें मुफ्त कोचिंग, भोजन और रहने की सुविधा देता है ताकि वे अपना ध्यान केवल आईआईटी-जेईई में सफल होने पर केंद्रित करें.
एक दशक पहले आनंद कुमार और बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक अभयानंद ने मिलकर सुपर 30 कोचिंग संस्थान शुरू किया था। बाद में अभयानंद संस्थान से अलग हो गए.

'टाइम्स' पत्रिका की सूची 'बेस्ट ऑफ एशिया 2010' में सुपर 30 को शामिल किया गया था. सुपर 30 कोचिंग में प्रवेश पाने के लिए गरीब परिवार के छात्रों को एक प्रतियोगिता परीक्षा पास करनी होती है और इसके बाद रोज उन्हें 16 घंटे तक पढ़ाई के लिए प्रतिबद्ध रहना पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement