Advertisement

ब्रेकअप के बाद लड़के करते हैं 8 अटपटी हरकतें

ज्यादातर लड़कियां ब्रेकअप हो जाने के बाद खुद को ज्यादा से ज्यादा बिजी रखने की कोशिश करने लगती हैं. उसी तरह लड़के भी अपने दुख को दूर करने के लिए तरह-तरह के काम करते हैं.

8 things guys do after break up 8 things guys do after break up
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

ब्रेकअप चाहे लड़के की वजह से हुआ हो या फिर लड़की की वजह से दुख तो दोनों को ही होता है. एक ओर जहां लड़कियां ब्रेकअप हो जाने के बाद खुद को ज्यादा से ज्यादा बिजी रखने की कोशिश करने लगती हैं वहीं लड़के भी अपने दुख को दूर करने के लिए तरह-तरह के काम करते हैं.

अमूमन हर लड़का ब्रेकअप के बाद ये अटपटी हरकतें करता है:

Advertisement

1. नहाने के दौरान रोने लग जाना
ज्यादातर लड़के अपने भारी मन को हल्का करने के लिए बाथरूम में समय बिताते हैं. नहाने के दौरान आंखों से भी पानी बहता है. वो नहीं चाहते हैं कि कोई उन्हें रोते हुए देखे, इसके लिए वो बाथरूम में ही जाकर मन हल्का कर लेते हैं.

2. किसी के साथ बाहर घूमने चले जाना
लड़कों को लगता है कि अगर वो इस जगह को छोड़कर कुछ दिनों के लिए कहीं बाहर चले जाएंगे तो सबकुछ नॉर्मल हो जाएगा. ऐसे में वो अपने सबसे खास दोस्त को फोन करके तुरंत से बाहर घूमने जाने का प्रोग्राम बना लेते हैं.

3. नशे में डूब जाना
ये तो आपने फिल्मों में भी देखा होगा कि प्यार में धोखा खाने के बाद हीरो सिगरेट के धुएं के छल्ले बनाने लगता है और शराब के नशे में डूब जाता है. पर कड़वी यादों से छुटकारा पाने का ये सबसे गलत तरीका है.

Advertisement

4. टीवी देखने बैठ जाना
ब्रेकअप से दुखी लड़कों को एकाएक अपनी एक्स के फेवरेट टीवी सीरियल को देखने की लत लग जाती है. वो टीवी सीरियल देखकर उसकी कही पुरानी बातों को सोचने लग जाते हैं.

5. फेसबुक डिएक्ट‍िवेट कर देना
लड़के ब्रेकअप के बाद अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्ट‍िव कर देते हैं. वो उस हर याद से पीछा छुड़ा लेना चाहते हैं जिसमें उनकी एक्स शामिल हो.

6. एकबार फिर आ जाती है परिवार की याद
जिन भाई-बहनों से बात किए महीनों गुजर गए होते हैं अचानक से वो सबसे खास बन जाते हैं. साथ घूमने का प्लान बन जाता है और लड़के अपने छोटे भाई-बहनों को बिना मांगे ये सलाह देने लग जाते हैं कि कभी किसी से प्यार मत करना.

7. दोबारा कभी प्यार में न पड़ने की कसम
जिस तरह लड़के अपने भाई-बहनों को प्यार में न पड़ने की सलाह देते हैं वैसे ही खुद से भी वादा करते हैं कि अब कभी किसी से प्यार नहीं करना है. हालांकि ये वादा कुछ ही दिनों में टूट जाता है.

8. दर्द भरे गाने
ये काम तो हम सभी करते हैं. जैसे ही हमारी जिन्दगी में कुछ गलत होता है हम दर्द भरे गाने सुनने लग जाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement