Advertisement

कश्मीर की 8 साल की बच्ची बनी वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियन, जीता गोल्ड...

कश्मीर की 8 वर्षीय तजामुल इस्लाम ने इटली में होने वाले वर्ल्ड किकबॉक्सिंग में जीता गोल्ड मेडल, अपने तरह का पहला मौका. आर्मी को दिया श्रेय...

Tajamul Islam Tajamul Islam
विष्णु नारायण
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

बीते कई महीनों से कश्मीर से आने वाली खबरें हमेशा से ही हिंसा, कर्फ्यू, मौत और शहादत की रही हैं. इन्हीं खबरों के बीच कश्मीर के बांदीपुरा जिले की एक 8 वर्षीय लड़की ने विश्वस्तरीय किकबॉक्सिंग में सोने का तमगा जीता है. इस लड़की का नाम तजामुल इस्लाम है और वह अभी सिर्फ क्लास 2 की स्टूडेंट हैं. उनकी इस जीत ने कश्मीर को एक बार फिर से मुस्कुराने का मौका दिया है.

Advertisement

दुनिया के 90 देश थे सहभागी...
ऐसा नहीं है कि तजामुल इस्लाम नामक इस लड़की ने किन्हीं छोटे-मोटे देशों को हरा कर यह तमगा हासिल किया हो. इस कंपटीशन में कुल 90 देश शामिल थे. यह चैंपियनशिप इटली में संपन्न हुआ. यह कंपटीशन 5 दिनों तक चला और इसमें उन्होंने 6 मैच जीते. बेहतरीन किकबॉक्सिंग संसाधन न होने के बावजूद वह गोल्ड जीत गई हैं.

जीत का श्रेय परिवार और आर्मी को...
तजामुल भले ही उम्र में इतनी छोटी हों लेकिन वह इस बात को बखूबी समझती हैं कि कश्मीर की परिस्थितियों को सामान्य बनाने में आर्मी की क्या भूमिका है. वह अपने इस जीत का श्रेय अपने परिवार और इंडियन आर्मी को देती हैं. उसके पिता एक ड्राइवर हैं और वह आर्मी गुडविल स्कूल की स्टूडेंट हैं और इंडियन आर्मी की देखरेख में पूरे सप्ताह में 25 घंटे तक प्रैक्टिस करती हैं.

Advertisement

इस अद्भुत लड़की ने पूरी घाटी में खुशियों की लहरें फिर से बिखेर दी हैं. नकारात्मकता के बीच सकारात्मकता का प्रवाह किया है. पूरी घाटी उनकी प्रतीक्षा में पलक-पावड़े बिछाए तैयार है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement