Advertisement

आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, 5 राज्यों में 80 लोगों की मौत, 136 घायल

मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओला गिरने के साथ 50-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2018,
  • अपडेटेड 2:30 AM IST

देश के 5 राज्यों में रविवार शाम बिजली गिरने और तेज आंधी के साथ बारिश होने के कारण 80 लोगों की मौत हुई है. सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही 51 लोगों की जान गई है. गृह मंत्रालय ने आज यह जानकारी दी है. इस बीच, बिहार के कई हिस्सों में आंधी तूफान के कारण पेड़ उखड़ जाने और बिजली के खंभे और होर्डिंग गिर गए हैं. वहां से 4 वर्षीय एक लड़की सहित 6 और लोगों की मौत की खबर है.

Advertisement

मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग स्थानों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश और ओला गिरने के साथ 50-70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान व्यक्त किया है.

मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, दक्षिणी दूरदराज के कर्नाटक, केरल और उत्तरी तमिलनाडु के अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि रविवार शाम कई राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश हुयी और बिजली गिरने की घटना हुयी और बारिश से जुड़ी घटना के कारण अकेले उत्तर प्रदेश में 51 लोगों की मौत हुयी है. अधिकारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल में 14, दिल्ली में दो लोगों की जबकि उत्तराखंड में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Advertisement

इन घटनाओं में 136 लोग घायल हुए हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश में ही 123 लोग जख्मी हुए हैं. दिल्ली में 11 और उत्तराखंड में 2 लोग घायल हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया कि आंधी-बारिश और बिजली गिरने के कारण उत्तर प्रदेश के 24 जिले, पश्चिम बंगाल के 6, आंध्र प्रदेश के 3, दिल्ली के 2 और उत्तराखंड का 1 जिला प्रभावित हुआ है.

दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में कल आंधी के साथ बारिश ने भारी तबाही मचाई थी. दिल्ली समेत उत्तर भारत में आंधी के कारण कल शाम कई जगह पेड़ गिर गये, सड़क, रेल एवं वायु यातायात सेवाएं प्रभावित हुईं. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड, असम, मेघालय, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में अलग अलग स्थानों पर कल आंधी के साथ बारिश हुई.

उत्तर प्रदेश , राजस्थान, तेलंगाना, उत्तराखंड और पंजाब में करीब 12 दिन पहले भी तूफान आया था जिसमें 134 लोगों की मौत हुई थी और 400 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. सबसे ज्यादा 80 लोगों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई थी. उसमें भी आगरा जिला सबसे ज्यादा प्रभावित था. इसके बाद 9 मई को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में फिर से अंधड़ आया था जिसमें 18 लोगों की मौत हुई थी और 27 अन्य जख्मी हो गए थे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement